November 23, 2024

गायों के लिए यहां मिलेगा ‘परफैक्ट मैच’ : तैयार हैं सुयोग्य देसी-विदेशी 205 बैल

0

भोपाल
गायों (cow) को उनकी पसंद का जोड़ीदार मिलेगा. उनके लिए देसी-विदेशी बैलों (bull) का बायोडाटा तैयार किया गया है. गाय के मालिक ये बायोडाटा (biodata) देखकर अपनी गाय के गुणों के मुताबिक बेहतरीन मैच ढूंढ़ पाएंगे. इस बायोडाटा में एक या दो नहीं बल्कि देसी-विदेशी 16 नस्लों के कुल 205 बैलों का बायोडाटा तैयार है. मामूली पैसे अदा कर गाय के लिए अपनी पसंद के बैल का सीमन यहां से खरीदा जा सकता है.

सुनकर ये अजीब भले ही लगे, लेकिन ये सच है. भोपाल में पशुपालन विभाग ने गायों के लिए परफेक्ट मैच ढूंढ़ने की सुविधा दी है. यहां सेंट्रल सीमन स्टेशन है. यहां पशुपाल विभाग ने बैलों की सायबर डायरेक्ट्री तैयार की है. इसमें 16 नस्ल के 205 बुल का बॉयोडाटा है. डायरेक्टरी लांच कर दी गयी है. इन बैलों का पूरा बायोडाटा वेबसाइट पर उपलब्ध है.

भोपाल में केरवा डैम के पास सेंट्रल सीमन स्टेशन है.यहां सीमन डोजेज तैयार किए जाते हैं.पहली बार पशुपालन विभाग ने स्टेशन में मौजूद 205 बुल का बॉयोडाटा तैयार किया है.इस बॉयोडाटा में बुल की पुरानी पीढ़ी की भी जानकारी है. सभी बुल की कुंडली को मय फोटो के भोपाल सेंट्रल सीमन स्टेशन की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.विभाग ने ये सब कुछ इसलिए किया है, ताकि कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसान हो या आम व्यक्ति हो या फिर डेरी वाला. सभी को हर एक बुल की जानकारी मिल सके और वो अपनी गाय के लिए पसंदीदा बुल तय कर सीमन डोजेज ले सके.

यह कहा जा सकतौ कि सेंट्रल सीमन स्टेशन में स्वयंवर के लिए 16 नस्ल के 205 बुल तैयार हैं.इस स्टेशन पर इन बुल का खास ध्यान रखा जाता है.इनमें देशभर की अलग-अलग नस्ल के साथ जर्मनी के बुल भी शामिल हैं.कोई भी व्यक्ति मामूली कीमत सेंट्रल सीमन स्टेशन को देकर सीमन डोजेज ले सकता है. मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के तहत भोपाल सेंट्रल सीमेन स्टेशन में बुल रखने की व्यवस्था की गई है.बैलों के रखरखाव से लेकर उनके खानपान तक का खास ख्याल रखा जाता है.यहां बैल के सीमन कलेक्ट कर लैब के जरिए उसे सुरक्षित रखा जाता है.इन बुल की डिमांड आने पर सीमन सप्लाय किया जाता है.कोई भी व्यक्ति बुल के बॉयोडाटा को देखकर अपनी पसंद के बैल का सीमन ले सकता है. इस स्टेशन पर हर साल 30 लाख सीमन डोजेज तैयार किए जा रहे हैं.

365 दिन में 30 लाख गायों का स्वयंवरसेंट्रल सीमन स्टेशन की मैनेजर डॉ. दीपाली देशपांडे से मिली जानकारी के मुकाबिक विभाग की डायरेक्टरी और वेबसाइट में दर्ज बॉयोडाटा में बैल का फोटो, डेट ऑफ बर्थ, जन्म स्थान, बैल का आधार नंबर, ब्रीड और बीमारी से जुड़ी पूरी हिस्ट्री रहती है.इस बॉयोडाटा में बुल की पिछली पीढ़ी का रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया है.

दीपाली देशपांडे ने बताया कि देश के सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन क्षमता वाले नस्ल के सांडों के माध्यम से भोपाल के सेंट्रल सीमेन स्टेशन में भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक से उच्च अनुवांशिकता के सांड पैदा किए जा रहे हैं.इस वीर्य से जन्मे बछड़ों का दूध उत्पादन भी अच्छा हो रहा है.इस कारण सेंट्रल सीमेन स्टेशन भोपाल को ए ग्रेड का प्रमाण-पत्र भारत सरकार ने दिया है.सीमन स्टेशन में 16 नस्ल के बुल हैं.इनमें मालवी, निमाड़ी, केन्कथा, गिर, हरियाणा, कांकरेज, जर्सी, थारपारकर, होल्सटीन फ्रीजिण क्रॉस, जर्सी क्रॉस, राठी, साहीवाल, होल्सटीन फ्रीजिण, भदावरी, जाफराबादी और मुर्राह शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *