240 करोड़ में ग्वालियर रेलवे स्टेशन बनेगा विश्वस्तरीय
ग्वालियर
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत देश के चार रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं जुटाई जाएंगी। इसमें ग्वालियर सहित अमृतसर, साबरमती और नागपुर शामिल हैं। केंद्र सरकार की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप एप्रेजल कमेटी की नईदिल्ली में हुई बैठक में इसको मंजूरी मिल गई है। इसपर 1037 करोड़ रुपए खर्च होंगे इसमें से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर 240 करोड़ खर्च होंगे। इस खर्च में स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। खास बात ये है कि इसमें ग्वालियर स्टेशन के हैरिटेज लुक के साथ छेड़छाड़ नहीं होगी।