November 23, 2024

हैरियर से सेल्टॉस तक, साल 2019 में आईं ये 8 धांसू SUV

0

साल 2019 अब बाय-बाय कहने वाला है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए यह साल बिक्री के लिहाज से तो अच्छा नहीं रहा, लेकिन नई कारों के मामले में 2019 शानदार रहा। इस साल भारतीय बाजार में कई नई एसयूवी ने एंट्री की। इनमें महिंद्रा, ह्यूंदै और टाटा जैसी कंपनियों के अलावा किआ और एमजी जैसी भारत में आने वाली नई कंपनियों की एसयूवी भी शामिल हैं। आइए आपको 2019 में भारत में लॉन्च हुईं 8 धांसू एसयूवी के बारे में बताते हैं।

1- टाटा हैरियर
साल 2019 की शुरुआत टाटा मोटर्स की नई एसयूवी हैरियर से हुई। टाटा हैरियर जनवरी में बाजार में उतारी गई। यह OMEGARC प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है, जिसे टाटा मोटर्स और जैगवार लैंड रोवर ने मिलकर डिवेलप किया है। अट्रैक्टिव लुक वाली हैरियर में 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन है। 1956cc का यह इंजन 140 PS का पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। हैरियर की शुरुआती कीमत 13 लाख रुपये है।

2- निसान किक्स
जनवरी 2019 में ही निसान ने किक्स एसयूवी भारतीय बाजार में उतारी। इसकी कीमत 9.55 लाख से 13.69 लाख रुपये के बीच है। किक्स पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। इसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 106hp का पावर और 142Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन भी 1.5-लीटर का है, जो 110hp का पावर और 240Nm टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि, बिक्री के मामले में किक्स कोई कमाल नहीं कर पाई।

3- महिंद्रा एक्सयूवी300
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने फरवरी में नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 लॉन्च की। मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन की टक्कर में बाजार में उतारी गई यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन में उपलब्ध है। एक्सयूवी300 में 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 117hp का पावर 300Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसका पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर का है, जो 110hp का पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है।

महिंद्रा ने शानदार लुक वाली XUV300 में कई ऐसे फीचर्स शामिल किए, जो इसकी लॉन्चिंग के समय इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए थे। लॉन्चिंग के समय इसके दोनों इंजन बीएस4 एमिशन नॉर्म्स वाले थे। हाल में कंपनी ने एक्सयूवी300 के पेट्रोल इंजन को बीएस6 में अपग्रेड किया है, जबकि डीलज इंजन अभी भी बीएस4 है। एक्सयूवी300 की कीमत 8.30 लाख से 12.69 लाख रुपये के बीच है।

4- ह्यूंदै वेन्यू
ह्यूंदै ने मई में वेन्यू की लॉन्चिंग के साथ देश के सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की। मारुति ब्रेजा की टक्कर में आई इस एसयूवी में इंजन के तीन ऑप्शन हैं। इनमें एक 82 bhp पावर वाला 1.2-लीटर का पेट्रोल, दूसरा 89 bhp पावर वाला 1.4-लीटर डीजल और तीसरा 118 bhp की पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। वेन्यू की शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपये है। यह ह्यूंदै की भारत में पहली कार है, जो कंपनी की ब्लूलिंक टेक्नॉलजी के साथ बाजार में उतारी गई। ह्यूंदै ने इसे भारत की पहली कनेक्टेड एसयूवी के नाम से पेश किया है।

5- एमजी हेक्टर
ब्रिटिश ब्रैंड एमजी मोटर ने इस एसयूवी के साथ भारतीय कार मार्केट में एंट्री की। 5 सीटर हेक्टर एसयूवी क्रेटा से लेकर किआ सेल्टॉस, हैरियर और जीप कंपस जैसी एसयूवी की टक्कर में आती है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। शानदार लुक वाली हेक्टर एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसके कुछ फीचर्स इस सेगमेंट की एसयूवी में पहली बार देखने को मिले। हेक्टर की कीमत 12.48 लाख रुपये है। यह इंटरनेट कनेक्टेड एसयूवी है।

6- जीप कंपस ट्रेलहॉक
जीप ने जून में ऑफ-रोड एसयूवी कंपस ट्रेलहॉक लॉन्च की। जीप कंपस ट्रेलहॉक में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 170.63 bhp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपस ट्रेलहॉक का इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। खास बात यह है कि यह कंपस एसयूवी के लाइनअप में पहली गाड़ी है, जिसमें डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कंपस ट्रेलहॉक की कीमत 26.80 लाख रुपये से शुरू होती है।

7- मारुति एस-प्रेसो
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने इस साल सितंबर में अपनी बहुप्रतीक्षित माइक्रो एसयूवी एस-प्रेसो लॉन्च की। युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई यह छोटी एसयूवी एंट्री लेवल कार है। इसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये है। मारुति एस-प्रेसो का फ्रंट लुक काफी बोल्ड है। इसमें हाई बोनट लाइन, क्रोम ग्रिल और बड़े हैलोजन हेडलैम्प दिए गए हैं। कार में 1.0-लीटर का बीएस6 पेट्रोल इंजन है, जो 67hp की पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। टॉप वेरियंट्स में ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रासमिशन (AMT) का ऑप्शन भी दिया गया है।

8- किआ सेल्टॉस
एमजी मोटर के अलावा साउथ कोरिया की कार निर्माता किआ मोटर ने भी साल 2019 में भारतीय बाजार में दस्तक दी। सेल्टॉस किआ की भारत में पहली कार है। अगस्त में लॉन्च हुई इस एसयूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये है। सेल्टॉस में इंजन और गियरबॉक्स के कई विकल्प मौजूद हैं, जो इसकी पॉप्युलैरिटी की एक बड़ी वजह माना जाता है।

सेल्टॉस 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। एक 113hp पावर वाला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। दूसरा 138hp पावर वाला 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं। सेल्टॉस का डीजल इंजन 1.5-लीटर का है, जो 113hp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *