November 23, 2024

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियां जोरों पर: संस्कृति सचिव ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा

0

रायपुर, 22 दिसंबर 2019/ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियां स्थानीय साईंस काॅलेज मैदान में जोरो पर चल रही है। संस्कृति विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने आज साईंस काॅलेज मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर कलेक्टर डाॅ. एस.भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ शेख, संस्कृति विभाग के संचालक श्री अनिल कुमार साहू सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में 27 दिसम्बर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन की तैयारी इन दिनों तेज गति से चल रही है। इस उत्सव में दो दर्जन से भी अधिक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों और अन्य देशों के लगभग 80 जनजातीय नृत्य दलों के 1200 कलाकार शामिल हो रहे हैं। महोत्सव में अन्य देशों के कलाकार भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के पहले दिन 27 दिसम्बर को उद्घाटन सत्र के बाद विदेशी नृत्य दलों में से थाईलैण्ड, श्रीलंका और बेलारूस के दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे तथा भोजन अवकाश के बाद युगांडा, मालदीव और बांग्लादेश के कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति होगी। यह पहला अवसर है कि रायपुर में आयोजित हो रहे इस आदिवासी नृत्य समारोह में इतनी बड़ी संख्या में देश-विदेश के आदिवासी नर्तक शामिल हो रहे हैं। महोत्सव में 27 से 29 दिसम्बर तक सुबह 9.00 बजे से रात 9.00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। साईंस कॉलेज मैदान स्थित आयोजन स्थल में एक हाट-बाजार भी रहेगा जिसमें जनजातीय लोक शिल्प के उत्कृष्ट और कलात्मक उत्पाद विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा फूड जोन में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी लोग लुफ्त उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *