बोनस तिहार की सफलता से विपक्ष में बौखालट – डॉ. आशीष
जोगी एक्सप्रेस
सरायपाली ,भारतीय जनता पार्टी का प्रमुख ध्येय है सबका साथ सबका विकास | एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों में चलने वाली पार्टी जिसका उद्देश्य लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय, पथ अंत्योदय है, इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार ने किसानों की उन्नति की दिशा में कई कदम उठाए हैं और किसान भाइयों को दिए जाने वाले बोनस के संकल्प को पूरा किया है | ऐसे समय में किसानों को बोनस दिए जाने से विपक्षियों की बौखलाहट स्वभाविक है क्योंकि उन्हें अभी से ही अपनी हार नजर आ रही है उक्त बातें भाजयुमो मंडल अध्यक्ष डॉ. आशीष दास ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर कहीं, आशीष ने आगे कहा कि इस वर्ष 13 लाख से ज्यादा किसान भाइयों को बोनस दिया जा रहा है ऐसे किसान भाई जिन्होंने खरीफ वर्ष 2016 में प्रदेश की कृषि सहकारी समितियों के एक हजार 989 उपार्जन केंद्रों में बेचे हैं उन्हें दीपावली के पहले लगभग 2100 करोड़ रुपए के बोनस की राशि दी जाएगी | प्रदेश की भाजपा सरकार सदैव से किसानों की हितैषी रही है किसान अन्नदाता है किसानों की मेहनत और पसीने के बलबूते ही राज्य में अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर बना है | किसान और मजदूर छत्तीसगढ़ राज्य के असली निर्माता है उन्हीं की मेहनत से हमारा यह प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहा है | भाजपा सरकार किसानों को उनकी मेहनत का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए जहां प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की बेहतर व्यवस्था की है, वहीं उन्हें वर्ष 2016 के धान के लिए 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 21 सौ करोड़ रुपए का बोनस भी दिया जा रहा है | छत्तीसगढ़ राज्य में अल्प वर्षा के कारण आज अकाल की छाया मंडरा रही है ऐसे समय में किसानों को ₹300 प्रति कुंटल बोनस दिए जाने से वह राहत महसूस कर रहे हैं बीते वर्ष की धान खरीदी पर 2100 करोड़ राशि बोनस के रूप में दिए जाने से 13 लाख किसानो के परिवार में खुशी का संचार होगा दीपावली त्योहार से पहले सभी किसानों के खातों में बोनस के पैसे आ जाएंगे | गांव गरीब और किसानों के हित में भारतीय जनता पार्टी हमेशा सोचती है और काम करती है | छत्तीसगढ़ के किसान आर्थिक रुप से समृद्ध होकर आगे बढ़ेगा तो हमारा यह प्रदेश भी प्रगति की राह पर आगे बढ़ता दिखाई देगा किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान करने की योजना सोलर पंप प्रदान करने की योजना सिंचाई सुविधाओं में विस्तार की योजना यह बताती है कि भाजपा सरकार किसानो के भविष्य को लेकर कितनी गंभीर है| हमारी सरकार इस बात को समझती है कि किसानों की खुशहाली पर ही देश पर प्रदेश का भविष्य टिका हुआ है| भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री परम सम्मानीय नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेशवासियों की पीड़ा को महसूस कर पूर्ण किए जाने पर अपनी सहमति प्रदान की है भारतीय जनता पार्टी के संवेदनशील पार्टी है जो हर परिस्थितियों में किसानों की सेवा के लिए तत्पर रहती है |