November 22, 2024

दुर्घटना की रोकथाम के लिए हेल्पिंग हैण्ड और पशुधन विकास विभाग द्वारा गायो के गले पर लगाया गया काऊ बेल्ट

0

जोगी एक्सप्रेस 

एस .केसरवानी 

बोडला हेल्पिंग हैण्ड और पशुधन विकास विभाग द्वारा नगर में गाय की सुरक्षा और सडक हादसे से बचने के लिए रात में कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्यअतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ रूपनाथ मानिकपुरी ने कार्यो की सराहना करते हुए पशु पालको से अनुरोध किया की अपने पशुवो का ध्यान रखे और उन्हें सडक में खुला न छोड़े,  जिससे  एक्सीडेंट की घटना घटित न हो | पशुधन विकास विभाग के डॉ निर्मल केडिया ने बताया कि जो काऊ बेल्ट लगाया गया है उससे सडक हादसे होने से बचा जा सकता है इस काऊ बेल्ट में रेडियम लगा हुआ है जो रात में गाडियों की रोशनी से चमकेगा जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाएंगे | इस दरमियान नायाब तहसीलदार मनोज रावटे और थाना प्रभारी नरेंद्र पुजारी , समाजसेवी दीपक माग्रे ने नगरवासीयो से अपील किया कि गौ माता की रक्षा के लिए और सडक हादसों से बचने के लिए जन सहयोग होनी चाहिए इस पहल से जरुर लोगो में जागरूकता आवेगी | नगर में रात को  भ्रमण करते हुए 50 पशु में काऊ बेल्ट लगाया गया |इस कार्यक्रम में पशुधन विकास विभाग से आर सी बिलौहा ,टी सी अवस्थी ,पार्षद भरत सोनकर ,हेल्पिंग हैंड से सुनील केशरवानी ,सागर श्रीवास्तव ,उमाशंकर केशरवानी ,ढाल सिंह ,अभिषेक जायसवाल  , अनूप दास  ,झमन धुव्रे, विक्की निर्मलकर ,नितिन जायसवाल ,ओमप्रकाश शर्मा ,गजेन्द्र कश्यप ,जय अवस्थी ,आशु चन्द्रवंशी ,हरिशंकर ,गणेश यादव ,शिवा केशरवानी ,रवि यादव ,सहित नगरवासी  उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *