नाबालिग सड़को पर भर रहे फर्राटे:सिद्धिकी
जोगी एक्सप्रेस
चिरमिरी ,कच्ची उम्र हाथों में बाइक और तेज रफ्तार शहर में भीड़ की भी परवाह न कर फर्राटे से दौड़ा रहे है . हर समय सड़क के किनारे वाले राहगीरों को भी पैदल चलने में भी इन नाबालिग बाइक चालक की स्पीड से भी शरीर सिहर उठता है नाबालिक बच्चे को मोटर साइकिल चलाना कानूनी अपराध है नगर में इन नियमो को नाबालिक धता बता रहे है जिसमे उनका सहयोग खुद उनके घर वाले दे रहे है. वही अधिकतर स्कूलों एवं टयूशन में जाने वाले छात्र छात्राए अक्सर बाइक स्कूटी में चलते है चौकाने वाली बात यह है कि यातायात सिपाही अपनी आँखों से इन नाबालिक को को देखते रहते है अभी कुछ दिन पहले डोमनहिल से गेल्हापनी रोड में 2 छात्रों की मौत हो गई और वो नाबालिक पाए गए. एनएसयूआई के नगर उपाध्यक्ष सोहैल सिध्दिकी ने बताया कि याता यात की व्यवस्था में लापरवाही होती है और नाबालिकों पर पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नही करती है ,जिससे आए दिन कोई ना कोई दुघटना होती है पुलिस के कोई भी नियम या कानूनों में से नाबालिकों पर कोई कार्यवाही नही होती. परिवार जनों को 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को बाइक नही देना चाहिए अगर वाहन चलाते हुए पकड़े जाते है तो उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 200 सो 500 सो रुपये का चालान काटा जा सकता है वही वाहन मालिकों पर भी कार्यवाही की जा जाती है नगर चिरिमिरी के अंदर एसी कोई व्यवस्था नही है