नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी
रायपुर
छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. शहरी जन घोषणा पत्र 2019 के नाम से कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस का इरादा समावेशी विकास का दावा इसे पार्टी ने अपना टैग लाइन बनाया है. मालूम हो कि चार पेज के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 10 बिंदुओं को शामिल किया है. इसमें पार्टी ने ऐसी योजनाओं को शामिल किया है जो पहले से ही राज्य में चल रही है या घोषणा पत्र में शामिल करने के लायक नहीं है. घोषणा पत्र में सरकार के 10 साल के काम काज पर ज्यादा फोकस किया गया है. बता दें कि 19 नवंबर को निकाय चुनाव के प्रचार थम जाएगा. ठीक इससे दो दिन पहले कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है.
इन मुद्दों को किया शामिल
निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने 10 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया है. 10 में से 4 घोषणाएं गांधी-नेहरू के नाम पर हैं. महात्मा गांधी शहरी सम्मान पुरस्कार योजना, जवाहर जिम योजना, इंदिरा गांधी हरित अभियान, राजीव गांधी ज्ञानोदय केंद्र को शुरू करने का किया वादा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किया है. कांग्रेस ने पुरानी योजनाओं को ही नए नाम से घोषणा पत्र में शामिल किया है. साथ ही आर्थिक एवं कौशल विकास से समावेशी शहर का निर्माण, नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी, टेंकर मुक्स शहर और पेयजल, प्रशासनिक कसावट, पारदर्शिता और घर पहुंच सेवा, भू-अधिकार और पट्टाधारियों के पट्टे का नवीनीकरण, सफाई व्यवस्था जैसे मुद्दों को भी शामिल किया है.