राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर एन. एस. यू. आई. द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
जोगी एक्सप्रेस
चिरमिरी ,राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दोनो महान विभूतियो को विनम्रता पूर्ण श्रंद्धांजलि छात्र संगठन एन.एस.यू.आई द्वारा लहिड़ी कालेज द्वारा दी गई, दोने महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण व मोम बत्ती जला कर 2 मिनट का मौन रखा गया,श्री सिद्दीकी ने चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि गांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों को आत्मसात करने की जरूरत है।मोहनदास करमचंद्र गाँधी (महात्मा गाँधी) जिन्हें पूरा देश राष्ट्रपिता और बापू के नाम से पुकारता है. महात्मा गाँधी अहिंसा के पुजारी थे. गाँधी जी – सत्य, प्रेम और अहिंसा के पथ पर चलने की सीख हमें दिए.उनके जीवन से देश और विदेश के लोगो को शिक्षा मिलती हैं. भारत को आजादी की जंजीरों से बाहर निकालने में गाँधी जी का योगदान सारा विश्व जानता हैं. गाँधी जी ने अंग्रेजो के खिलाफ हिंसा न करते हुए अहिंसा का मार्ग अपनाया था, इन्होंने पुरे देश को एकजुट करके भारत की आजादी में हिस्सा लेने की एक प्रेरणा दी थी. इस कार्यक्रम में एन.एस.यू.आई. के नगर उपाध्यक्ष सोहैल सिध्दिकी (गोलू) रजनी पांडे ,सानिया सायद ,ऋचा पासवान, गयत्री, निशा ,प्रभाती, नीलू ,माहिरा परवीन ,निशा साहू ,सोमा गुप्ता साहिना परवीन ,साकक्षी सिंह, निक्की ,आरती बिरहा, रितु बिरहा ,मुस्कान ,सहिदा,चितरसन ,अमित , एवं सभी एन .एस यू .आई के पद अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे !