November 22, 2024

भारतीय संयुक्त मसीही समाज ने आयोजित किया युवा महोत्सव

0

जोगी एक्सप्रेस 

सोहैल आलम

गौरेला भारतीय संयुक्त मसीही समाज के युवांओं के लिए वार्शिक युवां महोत्सव का आयोजन पेड्रारोड में किया गया, जिसमें पेण्ड्रा, गौरेला, कोटा, मरवाही, पसान क्षेत्र के 35 गांव के लगभग 600 युवांओ ने प्रतिनिधित्व किया। यूवां महोत्सव के बारे में संगठन के सचीव रेव्ह. डॉ. अतुल आर्थर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेश्ठ प्रदर्शन से युवांओ को राश्ट्रभक्ति, नैतिक शिक्षा, चरित्र निमाण, नशा  मुक्ति, नेतृत्व क्षमता, स्वच्छता अभियान पर विषेश शिक्षा प्रदान की गई। गौरतलब है कि संगठन द्वारा गा्रमीण क्षेत्रों में समाजिक सेवा के माध्यम से अपनी पकड़ मजबूत की है संगठन के अध्यक्ष रेव्ह. मरकुस दास एवं प्रवक्ता नवीन जेम्स ने बताया कि इस यूवां महोत्सव में मसीही समाज के राजनितीक पहचान व अगामी चुनाव का समाज की भूमिका पर परिचर्चा की गई एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।
यूवां महोत्सव में युवांओं के लिए गीत संगीत, वाद विवाद, वाद्य यंत्र बजाओं वेष भूशा, बाइबल के नीति के वचन बोलो जैसे रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें युवांओं ने हर्शउल्लास के साथ हिस्सा लिया। समापन कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के मो.परवेज ने कहा कि मसीही संगठन द्वारा आयोजित युवांओं के लिए यह कार्यक्रम न सिर्फ प्रसंषनीय है परंतु समाज व युवांओं नयी दिशा  प्रदान करने वाला है, संगठन के सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर एल्डरमैन निधि से आपने 50,000/- आर्थिक सहायता प्रदान किया। अंत में समस्त युवांओं को डब्लू.सी.टी.यू. की महिला पदाधिकारी श्रीमती भावना आर्थर में नषा न करने हेतु प्रतीज्ञा कराया। कार्यक्रम का सफल संचालन पास्टर अंकुष टोप्नो ने किया एवं आभार प्रदर्षन कोसाध्क्ष  आदर्श  माईकल ने किया। सम्मेलन को सफल बनाने में समस्त चर्चो के अगुवे विशेष  रूप से बिशप  जॉन सतीश जॉर्ज, रेव्ह. डॉ0 आनंद प्रकाष, पास्टर सी.पी. गेंदले, फादर ष्याम डाण्डे, पास्टर हारून लाल, पास्टर सैमसन लाल, पास्टर मिकाईल लाल, पास्टर सुरेष राय, प्राचीन निर्मल आर्थर, प्राचीन मंगल दास,  निर्मल डेविड, राजेन्द्र विलियम, पी.के. मनहर, प्रवीण तिमोथी, रूबीन विस्वाश , अगस्टीन सिंग, अभिशेक डेविड, रितेस  डेविड, संतोश राय, मनु तिमोथी, आशीष  प्रजापती, जोसुवा दास, ऑलीवर राय, श्रीमती कल्पना दास, भावना आर्थर, अनामिका मण्डल, मोनिका रॉबिनसन, वर्था जॉर्ज, ऊशा डेविड, प्रीति दास, संगीता तिमोथी, सुशमा कुमार, रीना डेविड ने विशेस  योगदान प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *