November 22, 2024

क्षेत्र का विस्तार, निजी चिकित्सालय व शैक्षणिक संस्थाओं के स्थापना हेतु महापौर के पहल पर सरकार ने दिए निर्देश

0

जोगी एक्सप्रेस 

महापौर ने विशेष सम्मेलन आहुत कर, सामान्य सभा पारित कर  कराया था प्रस्ताव

चिरमिरी – चिरमिरी के रहवासियों को चिरमिरी के अस्तित्व एवं स्थायित्व के लिए हो रहे चिन्ता को महसूस कर महापौर के. डोमरू रेड्डी ने राज्य सरकार के समक्ष अपना ठोस एवं बुनियादी प्रस्ताव रख कर चिरमिरी क्षेत्र का विस्तार किया जाकर, यहॉं निजी चिकित्सालय तथा शैक्षणिक संस्थाओं के स्थापना कराने की  दिशा में मॉंग रखकर चिरमिरी के विकास के दिशा में अपनी  दूरदृष्टिता को  दर्शाया   है।
ज्ञात हो कि इस सम्बंध में लगभग आठ माह पहले महापौर ने नगर पालिक निगम अधिनियम में वर्णित अधिकारों का प्रयोग करते हुए धारा – ३० के तहत् परिषद की विशेष सम्मलेन  आहूत की थी। जिसमें सभी पार्षद और एल्डरमेनों के साथ दिनभर विचार विमर्श कर आवश्यकता के अनुसार चिरमिरी के अस्तित्व एवं स्थायित्व के लिए चिरमिरी नगर निगम सीमा क्षेत्र का विस्तार किए जाने हेतु महापौर के.डोमरु रेड्डी ने साडा के समय चिरमिरी में शामिल २२ ग्रामों को पुन: जोड़ने की कार्यवाही करने तथा शासकीय चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ निजी अस्पताल खोलने हेतु विशेष पहल करते हुए 50 से 100 बिस्तर तक के निजी चिकित्सालय खोलने एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना करने हेतु महापौर ने नगरीय प्रशासन को पत्र लिख कर आग्रह किया था, जिस पर छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने चिरमिरी के अस्तित्व एवं स्थायित्व के लिए नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र का विस्तार एवं निजी चिकित्सालय तथा शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना करने के लिए संचालक – नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय, अपर सचिव – छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय, अपर सचिव – स्कूल शिक्षा विभाग, अपर सचिव- उच्च शिक्षा विभाग को अवगत कराते हुए आदेशित किया महापौर चिरमिरी के संदर्भित पत्र पर आवश्यक कार्यवाही की जावे। अपने शहर को एक नया कलेवर में लाने महापौर के इस अथक प्रयास से चिरमिरी के अस्तित्व एवं स्थायित्व के लिए एक सराहनीय पहल साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *