हिंसक प्रदर्शन के बाद दिल्ली शांत, मेट्रो शुरू-स्कूल रहेंगे बंद
नई दिल्ली
दिल्ली के जामिया कैंपस में बवाल पर छात्रों का मिडनाइट प्रोटेस्ट खत्म हो गया. देर रात 50 छात्रों की रिहाई के बाद पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन खत्म हो गया और सभी छात्र धीरे-धीरे यहां चले गए. जामिया कैंपस में हिंसा पर भारी तनाव है. पुलिस ने देर रात दिल्ली के कालकाजी पुलिस स्टेशन से 35 छात्रों को छोड़ा, जबकि फ्रेंड्स कॉलोनी से 15 छात्रों को रिहा किया गया. वहीं, कांग्रेस ने आधी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छात्रों की पिटाई की निंदा की और सरकार को घेरते हुए कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं?
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन को देखते हुए पश्चिम बंगाल, मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, हावड़ा में इंटरनेट की सुविधा को बंद किया गया है.
नागरिकता कानून से क्यों भड़के हुए हैं देशभर के मुस्लिम संगठन?
रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में हुए इसी विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है, जिसकी वजह से विवाद बढ़ता जा रहा है. सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि अलीगढ़, मुंबई, पुणे तक इस विरोध की आंच फैली हुई है, हर किसी की एक ही राय है कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया ये कानून संविधान के खिलाफ है और अल्पसंख्यकों के खिलाफ माहौल बनाता है.