नागरिकता संशोधन बिल को लेकर गृहमंत्री बाला बच्चन का बड़ा बयान, कह दी ये बात
भोपाल
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विभाग के एक साल के रिपोर्ट कार्ड (Report Card) पेश करने के दौरान मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने जबाव दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस मामले पर सीएम कमलनाथ (Kamalnath) के नेतृत्व में चर्चा करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. बाला बच्चन ने इतना जरूर कहा कि रीति-रिवाज और धर्म के आधार पर जब निर्णय होने लगेंगे, तो उस पर हम सबको विचार करना होगा.
बाला बच्चन ने बीजेपी पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लेने की प्रक्रिया जारी है. नियमों के तहत केस वापस हो रहे हैं. अभी तक 172 केस वापस हो चुके हैं. स्किल डेवलपमेंट में 2 लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बीजेपी आपराधिक विरासत छोड़कर गई थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश का मान कलाकार, कलमकार, इतिहासकार बढ़ाते थे.
प्रदेश में अमन-चैन की एक समृद्धशाली विरासत थी, लेकिन बीते 15 सालों की बीजेपी सरकार ने इस विरासत को अराजकता में तब्दील कर दिया. प्रदेश अपराधियों का गढ़ बन गया है. चारों तरफ बेटियों की चित्कार सुनाई देने लगी है. बाला बच्चन ने सरकार के एक साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में गुंडे बदमाश और आदतन अपराधियों पर नकेल कसी गई है. तमाम कोशिश के बाद भी अपराध घट गए हैं तो उन अपराधों पर कार्रवाई करने का काम हमने किया है.