November 22, 2024

रंगदारी केस में पीड़ित छात्रा जेल से रिहा

0

लखनऊ

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा जेल से रिहा हो गई है. छात्रा को इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिली है. छात्रा बीते 20 सितंबर से जेल में बंद थी. छात्रा ने चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्रा के तीन साथी अब भी जेल में बंद हैं. जेल से रिहा होने के बाद छात्रा को कड़ी सुरक्षा में घर के लिए रवाना कर दिया गया है. छात्रा पर चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को 20 सितंबर को शाहजहांपुर स्थित एक लॉ कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद चिन्मयानंद ने भी एक जवाबी शिकायत दर्ज की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कानून की छात्रा और तीन लड़के उनसे पांच करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस ने एक वीडियो क्लिप सामने आने के बाद जबरन वसूली के आरोप में छात्रा सहित चारों को गिरफ्तार कर लिया था. वीडियो में छात्रा और लड़के इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए दिखाई दिए थे. महिला ने आरोप लगाया था कि कई आश्रम और शैक्षणिक संस्थान चलाने वाले चिन्मयानंद ने पिछले साल उसके लॉ कॉलेज में उसके एडमिशन के लिए मदद करने के बाद उसका यौन शोषण किया था. छात्रा ने आरोप लगाया था कि उन्होंने कथित तौर हॉस्टल में नहाते हुए उसका वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके साथ ही छात्रा ने आरोप लगाया था कि उसे कथित तौर पर बंदूक की नोक पर स्वामी के कमरे में ले जाया गया और उसे मालिश करने के लिए मजबूर किया गया.

मामला तब सार्वजनिक हुआ, जब छात्रा 24 अगस्त को चिन्मयानंद का नाम लिए बिना फेसबुक पोस्ट डालने के बाद गायब हो गई थी. चिन्मयानंद की टीम ने तब जबरन वसूली का मुकदमा दायर किया था. जब उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक हफ्ते के बाद छात्रा को ढूंढ लिया तो सुप्रीम कोर्ट ने उसके आरोपों को सुना और मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *