बिरसिंहपुर पाली में अव्यवस्था के बीच रावण दहन

जोगी एक्सप्रेस

नहीं निकली दुर्गा प्रतिमा
गौरतलब है कि दशहरा उत्सव चल समारोह में हर साल नगर में जगह-जगह स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमाएं इस समारोह में शामिल रहती हैं लेकिन इस बार भारी अव्यवस्था का माहौल बना रहा। इस चल समारोह में एक भी मां दुर्गा की प्रतिमाएं शामिल नहीं की गई जिसमें जिससे दर्शनार्थियों में काफी उदासी देखने को मिली।
धू-धू कर जला रावण
अहंकारी रावण का अंत कमेटी द्वारा रावण व कुंभकरण के विशालकाय पुतलों को बनाया गया था । इस दौरान मेले और छतों पर हजारों की तादात में लोग मौजूद रहे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कालरी स्टेडियम में विशालकाय रावण मेघनाथ कुंभकरण का पुतला बनाया गया था। दशहरा चल समारोह संपन्न होने के उपरांत विशालकाय रावण मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला दहन किया गया जिसमें कालरी के अधिकारियों सहित नगर के प्रबुद्ध नागरिक और आमजन मौजूद रहे।