SDOP आशीष बंसोड ने हॉकी खिलाड़ियों को टीका लगाकर किया खेल का आगाज़
बच्चो को चक दे इंडिया फ़िल्म दिखाने का किया वादा
जोगी एक्सप्रेस
बोडला *हेल्पिंग हैंड बोड़ला के द्वारा नवरात्रि भोज का कार्यक्रम रखा गया जिसमें पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष बंछोर पहुँचे।सर्वप्रथम हॉकी खिलाड़ियों ने तालियों से स्वागत किया और अपना परिचय दिया । इसके बाद बच्चो ने बड़ी सुंदरता से खेल खेला जिसे देखकर एस,ड़ी,ओ,पी,ने प्रसन्ता व्यक्त की । उसके बाद बच्चो का हौसला हफजाई करते हुए अपना अनुभव देते हुए कहा कि आप जो भी कार्य कर रहे है उसमें तन मन से लगाकर काम करे । मैं खेल का इतना अच्छा खिलाड़ी नही था ,हमारे यहां मैदान भी नही थी गली में क्रिकेट खेलते थे । मेरे पास आगे जाने के तीन रास्ते थे पढ़ाई ,खेल और कला जिसमे मैंने पढ़ाई को चुना जिसके लिए मैंने तन, मन लगाकर पूर्ण रूप से मेहनत किया जिसके कारण आज आपके बीच हूँ ।इसी तरह आप सफल हो सकते है ।आप खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी अच्छे से ध्यान लगाए ,तीन क्षेत्रो में आगे बढ़ सकते है शिक्षा ,खेल और कला जिसमे आप बेस्ट हो उसे आप चुने । बच्चो को साथ मे चक दे इंडिया फ़िल्म देखने का वादा किया ।इसके साथ साथ हर क्षेत्र में सहयोग देने की बात कही । इसके बाद बच्चो की आरती कर पूजा किया गया । इनके कोच जो बहुत ही मेहनत से खुद के खर्च से इन बच्चो को सिखाने वाले शिव चौहान को हेल्पिंग हैंड्स की ओर से एसडीओपी बंछोर के हाथों से सम्मान किया गया ।बच्चो को वरिष्ठ समाजसेवी दीपक मागरे,बसन्त यादव और प्राचार्य जोशी जी ने भी बच्चो को गांव ,देश का नाम रोशन करने की बात कही । इस दौरान हेल्पिंग हैंड से सुनील केशरवानी ,सागर श्रीवास्तव ,उमा शंकर केशरवानी ढाल साहू ,अभिषेक जायसवाल ,झम्मन धुर्वे ,वीरेंद्र वर्मा ,विक्की निर्मलकर ,अनूप मानिकपुरी ,गजेंद्र कश्यप ,,झम्मन धुर्वे, ,हरिशंकर केशरवानी ,आशु चन्द्रवंशी,शिवा केशरवानी ,रवि यादव ,रविकांत मानिकपुरी ,सुरेश साहू उपस्थित थे*।