कमिश्नर, कलेक्टर, एस,पी, ने की मां बिरासनी की पूजा-अर्चना:नवरात्र और दशहरे की दी बधाई
जोगी एक्सप्रेस
बिरसिंहपुर पाली (तपस गुप्ता -) शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को शहडोल संभाग के कमिश्नर बी एम शर्मा उमरिया कलेक्टर माल सिंह पुलिस अधीक्षक असित यादव माता बिरासनी के दरबार पहुंचे जहां उन्होंने विधि विधान के साथ माता बिरासनी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया साथ ही मंदिर प्रबंध संचालन समिति के पदाधिकारियों से आवश्यक चर्चा कर दिशा निर्देश दिए। शहडोल कमिश्नर बीएम शर्मा ने शारदीय नवरात्र पर्व पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि बिरसिंहपुर पाली में विराजी आदिशक्ति मां बिरासनी माता सभी को सुख शांति और समृद्धि प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पाली नगर का यह मंदिर दूर-दूर तक ख्याति प्राप्त है माता बिरासनी के चमत्कारिक शक्ति से लोग यहां श्रद्धा उल्लास के साथ आते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। पुलिस अधीक्षक उमरिया असित यादव ने नवरात्र पर्व पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि शारदीय नवरात्र पर्व शांति एवं उल्लास से संपन्न हुआ इसके लिए पुलिस के सभी कर्मचारी अधिकारी एवं नगर के संभ्रांत नागरिक नगर सुरक्षा एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य बधाई के पात्र हैं । श्री यादव ने इसी तरह सदैव सभी का सहयोग बनाए रखने की अपील भी की है। मंदिर संचालन व प्रबंधन समिति कार्यालय में कलेक्टर माल सिंह ने संचालन समिति को बधाई देते हुए कहा कि सभी का पर्व में इसी तरह के सहयोग हमेशा मिलते रहें धार्मिक आयोजन के दौरान नगर के प्रबुद्ध नागरिकों एवम सहयोगियो का उन्होंने आभार प्रकट किया। सभी अधिकारियो ने शारदीय नवरात्र विजयादशवीं पर्व पर आमजन को बधाई भी दी। गौरतलब है कि उक्त अवसर पर नपा पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल समाजसेवी दिलीप खण्डेलवाल पत्रकार दीपू त्रिपाठी तपश गुप्ता मन्दिर पंडा गोपाल वासवानी युवा समाजसेवी रवि प्रेमचंदानी संजय साहू आशु सिंह धीरज अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।