ताड़मेटला हमले के मास्टमाइंड नक्सली रामन्ना की मौत, 40 लाख का था इनाम
हैदराबाद
छत्तीसगढ़ के मोस्ट वॉन्टेड नक्सली रामन्ना उर्फ संतोष रावुला श्रीनिवास की मौत हो गई है. चालीस लाख के इनामी रामन्ना को बक्सर में भूमिगत रहने के दौरान कॉर्डियक अरेस्ट आया था.
आंध्र प्रदेश का रहने वाला रमन्ना सीपीआई (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था. उसकी मौत के बाद सुरक्षाबलों ने राहत की सांस ली. रमन्ना ने पिछले एक दशक में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था. इसमें सुकमा हमला, ताड़मेटला हमला और दरभा घाटी हमला शामिल है. सुकमा में 25 जवान और ताड़मेटला में 76 जवान शहीद हुए थे, जबकि दरभा घाटी में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं समेत 27 लोग मारे गए थे.