November 22, 2024

BDA के गौरीशंकर आवाशियों को झेलना पढ़ रही लापरवाही और मनमानी की मार

0

भोपाल
भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के गौरीशंकर आवासी के लोगो को लापरवाही और मनमानी की दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर ओर मेंटेनेंस करने वाली अकाल इंटरप्राइजेस कम्पनी की मनमानी से रहवासी परेशान है, वहां प्रोजेक्ट में लगाई गई लिफटों में जॉनसन कम्पनी ने ताले लगा दिए हैं। इससे छह मंजिला इमारत के 18 ब्लाकों में रहने वाले सैकडों लोग परेशान हो रहे है। रहवासियों ने बताया कि लिफ्ट बंद होने की शिकायत कई बार बीडीए से की गई थी,लेकिन तीन माहीने बाद भी कम्पनी ने सुधार कार्य किया।

बुधवार को सुधार के बाद बीडीए व कम्पनी के अधिकारियों को लिफ्ट हैंडओवर करनी थी, लेकिन अधिकारी यहां पहुंचे ही नहीं। लिहाजा कम्पनी ने मनमानी करते हुए 18 ब्लॉक की लिफट में ताला लगा दिया। इससे बुजुर्ग, बच्चे व मरीज परेशान हो रहे हैं। करीब 1700 आवासों के इस प्रोजेक्ट में सफाई से लेकर मेंटेलेंस का जिम्मा ठेके पर अकाल इंटरप्राइजेस कम्पनी को दिया गया है। इस काम में भी कम्पनी मनमानी कर रही है।

पूरे प्रोजेक्ट में सफाई कर कम्पनी को कालोनी के बाद नगर निगम को कचरा देना चाहिए। उधर कचरा वाहनों के अभाव में कम्पनी ब्लॉकों के नीचे पार्किंग के स्थान पर कचरे में आग लगा देती है। कई बार डर के कारण रहवासियों ने यहां आग बुझाई। इस मामले में मानव अधिकार आयोग सदस्य ने बीडीए सीईओ, भोपाल से जांच रिपोर्ट 15 दिवस में प्रतिवेदन मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *