CM कल करेंगे 8 करोड़ की लागत से बने म्युजिकल फाउन्टेन का लोकार्पण
भोपाल
बड़े तालाब पर 8 करोड़ की लागत से बने म्युजिकल फाउन्टेन का लोकार्पण मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कल शाम को किया जाएगा। बड़े तालाब पर तालाब के जल के शुद्धिकरण और जनमानस को बड़े तालाब और भोपाल की समृद्ध विरासत से परिचित कराने के लिए म्यूजिकल वॉटर फाऊंटेन और वॉटर स्क्रीन पर फिल्म दिखाने का प्रबंध किया गया है। इस अवसर पर महापौर आलोक शर्मा, जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा सहित भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
बड़े तालाब पर बने अत्याधुनिक म्यूजिकल फाउण्टेन में विशेष आधुनिक तकनीकी के 45 2डी नोजल एवं 115 3 डी नोजल स्थापित किये गये। इसके जरिए शो केलिए वाटर स्क्रीन 30 मीटर लम्बाई एवं 10 मीटर ऊंचाई की बनेगी। तालाब के जल को सड़ने से बचाने के लिए इसका दैनिक रूप से परिसंचरण किया जाना चाहिए। इससे तालाब के पानी में घुलित आक्सीजन बढ़ेगी और (बायोकेमिकल आॅक्सीजन डिमान्ड) और (केमिकल आॅक्सीजन डिमान्ड) कम होगी तथा क्षेत्र में जलचरों का प्रजनन बढ़ेगा।
बोट क्लब पर बने म्युजिकल फाउण्टेन पर लगने वाले आॅडियो सिस्टम का निर्धारण विशेषज्ञों द्वारा किया गया जिससे कि वन विहार के द्वारा तक ध्वनि की तीव्रता 65 डिस्बिल से कम होगी जो कि दो लोगों के बात करने के बराबर है। यहां पर दर्शकों की सुविधा हेतु अत्याधुनिक बायो डाइजेस्टर युक्त बायो टायलेट लगाये गये है।