December 8, 2024

मलाइका अरोड़ा का सिल्वर गाउन लुक इतना महंगा कि उसमें घर खरीदा जा सके

0

मलाइका अरोड़ कुछ दिन पहले बेहद सेक्सी लुक में नजर आई थीं। उन्होंने सिल्वर स्टडिड बॉडी हगिंग गाउन पहना था जो उनके फिट फिगर पर गजब का लग रहा था। इसके साथ इस डीवा ने डायमंड जूलरी पहनी थी जो उनके लुक को परफेक्ट बना रही थी।

गाउन और जूलरी
इस खूबसूरत गाउन को यूसुफ अल जसमी ने डिजाइन किया था। मलाइका के वाइट गोल्ड कॉलम डायमंड ईयररिंग्स गहना जूलर्स ब्रैंड के थे, जो हैंडमेड जूलरी बनाते हैं। वहीं उन्होंने हाथ में जो डायमंड ब्रेसलेट पहना था वह Diosa ब्रैंड का था।

22 लाख से ज्यादा करने होंगे खर्च
अगर आपका इरादा है कि आप भी मलाइका के इस लुक को अपनाते हुए सुपर सेक्सी और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो इसके लिए आपको करीब 23 लाख रुपये खर्च करने होंगे। जानकारी के अनुसार मलाइका के इस पूरे लुक की कॉस्ट 22,80,500 रुपये है।

ब्रेसलेट की कॉस्ट कर देगी हैरान
इस पूरे लुक में जो चीज सबसे महंगी है वह है मलाइका का डायमंड ब्रेसलेट। Diosa का यह डायमंड स्टडिड ब्रेसलेट 12,67,500 रुपये का है। अगर आप इसे खरीदना चाहती हैं तो यह ब्रेसलेट जयपुर जूलर्स की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *