खेल मंत्री जीतू ने थामी बंदूक, भोपाल में लगा देशभर के निशानेबाजों का जमावड़ा
भोपाल
63वीं राष्ट्रीय शूटिंग (रायफल/पिस्टल) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज से झीलों की नगरी भोपाल में देशभर के निशानेबाजों का जमावड़ा लग गया है। राजधानी के समीप गोरेगांव स्थित मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी में 7 दिसंबर यानी आज से 4 जनवरी, 2020 तक 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने अपने हाथों में बंदूक थामकर टारगेट पर निशाना लगाकर किया।
वहीं खेल संचालक डॉ. एसएल थाउसेन ने शूटिंग अकादमी पहुंचकर प्रतियोगिता के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में देशभर से करीब 7 हजार 472 शूटर्स भागीदारी कर रहे हैं। यह पहला अवसर है, जब मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।