सुंदरदादर स्कूल में किया गया जागरूकता कार्यक्रम
छात्र छात्राओं सहित ग्रामीणों को सुरक्षित रहने के उपाय बताए
सुंदरदादर स्कूल में किया गया जागरूकता कार्यक्रम
बिरसिंहपुर पाली -(तपस गुप्ता) प्रांतीय संरक्षा सप्ताह मध्यप्रदेश 3 से 10 दिसंबर सुरक्षा सप्ताह के तारतम्य में संजय गांधी ताप विद्युत गृह के संरक्षा विभाग द्वारा छात्र छात्राओं सहित ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन मुख्य संरक्षा अधिकारी डी पी विश्वकर्मा एवं संरक्षा अधिकारी नवीन दुबे के नेतृत्व में किया गया जिसमें बताया गया कि किस तरह से सुरक्षा मापदंडों का पालन ना किए जाने का भुगतान परिवार एवं समाज सहित स्वयं को भुगतना पड़ता है । इस संबंध में बताया गया कि संरक्षा विभाग द्वारा प्रांतीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं जिसके तारतम्य में विभाग एवम् परियोजना के कर्मचारियों द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंदरदादर में सुरक्षा विषय पर चर्चा एवं नाटक के माध्यम से जागरूकता आयोजन परियोजना के कर्मचारियों की टीम द्वारा किया गया जहां पर संरक्षा विभाग द्वारा सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जिससे दुर्घटनाओं को रोक ज सके साथ ही कार्यक्रम संचालन कर रहे डी इस चौहान ने बताया कि नाटक के शीर्षक छोटी सी भूल के माध्यम से उपस्थित जनों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि किसी भी व्यक्ति चाहे वह घर में हो या कार्य में उसे किस तरह सुरक्षा को अपना कर चलना चाहिए एवं ऐसा ना करने से इसका खामियाजा पूरे समाज सहित सभी को उठाना पड़ता है । यहां पर मुख्य अतिथि व्ही के कैथवार (मुख्य अभियंता)जी ने स्कूली छात्र छात्राओं को सदैव सुरक्षा अपनाने एवं अपने अपने आसपास सभी को जागरूक करने की शपथ दिलवाई एवं उक्त विषय में अपने उद्बोधन प्रस्तुत किए । नाटक के प्रमुख पात्र में संजय शुक्ला संरक्षा अधिकारी, डी पी चंद्रा लापरवाह कर्मचारी, सी बी यादव दादा, प्रेमकला कर्मचारी की पत्नी, अमरजीत पटेल सह कर्मचारी, दीपक पटेल सह कर्मचारी एवं अरुण पाराशर ने लापरवाह कर्मचारी का किरदार निभाया । उक्त अवसर पर श्री व्ही के कैथवार मुख्य अभियंता, अति. मुख्य अभियंता ,आर के गुप्ता,केपी पांडेय , चीफ केमिस्ट राजेश तिवारी दिव्या तिवारी, प्रिंसिपल विभू मिश्रा, रामबिहारी पांडेय, सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।