November 23, 2024

मध्य प्रदेश के दो पुलिस थानों को देश के सर्वश्रेष्‍ठ दस थानों में स्‍थान

0

भोपाल
 मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसके दो पुलिस थानों को देश के सर्वश्रेष्‍ठ दस थानों में स्‍थान मिलने का गौरव मिला है. भारत सरकार  के गृह मंत्रालय ने मौजूदा साल के लिए स्‍वतंत्र एवं विस्‍तृत सर्वे के उपरांत देश के 10 सर्वश्रेष्‍ठ पु‍लिस थानों का चयन किया है. इसमें मध्‍य प्रदेश के बुरहानपुर जिले  का अजाक (आदिम जाति कल्‍याण) थाना को तीसरा और श्‍योपुर जिले के बरगवां थाने को दसवां स्‍थान मिला है. गृह मंत्री अमित शाह  ने संबंधित थाने के अधिकारियों को सम्‍मानित किया है.

अमित शाह ने किया सम्‍मानित
महाराष्‍ट्र के पुणे शहर में स्थित इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस एज्‍यूकेशन एंड रिर्सच में आयोजित हो रही तीन दिवसीय डीजीपी एवं आईजी कान्‍फ्रेंस-2019 में शुक्रवार को केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुरहानपुर के अजाक पुलिस थाना प्रभारी किशोर कुमार अग्रवाल को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया. जबकि कॉन्‍फ्रेंस में देश के प्रथम तीन पुलिस थानों के प्रभारियों को ही गृह मंत्री ने सम्‍मानित किया. यही नहीं, इस कॉन्‍फ्रेंस में मध्‍य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह और पुलिस महानिरीक्षक मकरंद भी मौजूद थे.

ऐसे देश के सर्वश्रेष्‍ठ पुलिस थानों को हुआ चयन

केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भारत के सभी राज्‍यों के एससीआरबी (राज्‍य अपराध अभिलेख ब्‍यूरो) में उपलब्‍ध सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्‍टम) डाटा के आधार पर शुरुआत में देश के सर्वश्रेष्‍ठ 100 पुलिस थानों का चयन किया था. इसके बाद मैदानी स्‍तर पर तीन चरणों में अलग-अलग एजेंसियों के माध्‍यम से गुप्‍त सर्वे कराकर दस सर्वश्रेष्‍ठ थानों को चुना गया. गृह मंत्रालय ने 10 सर्वश्रेष्‍ठ थानों के चयन के लिए लगभग 50 बिंदुओं की प्रश्‍नावली निर्धारित की थी. साथ ही गुप्‍त सर्वे में इस बात का खासतौर पर पता लगाया कि आम जनता में पुलिस की छवि कैसी है.

पुलिस थानों का रख-रखाव, अनुशासन व रिकार्ड संधारण, पीड़ितों की संतुष्टि के साथ शिकायतों का शीध्रता से निराकरण और बुनियादी सुविधाएं मस‍लन पेयजल, शौचालय, आगुंतकों के लिए बैठने की व्‍यवस्‍था इत्‍यादि की स्‍थिति क्‍या है. सर्वे के दौरान थाने की कार्यप्रणाली के बारे में कारोबारियों, समाजसे‍वियों एवं शासकीय सेवकों सहित समाज के सभी वर्गों की राय भी जांच एजेंसियों द्वारा ली गई.

इन राज्‍यों के थानों को मिला है प्रथम दस में स्‍थान

केन्‍द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह का एवरडीन पुलिस थाना, गुजरात का बालासिनोर, तमिलनाडु का एडब्‍ल्‍यूपीएस-थैनी, अरूणाचल प्रदेश का अनीनी, दिल्‍ली का बाबा हरिदास नगर द्वारिका, राजस्‍थान का बकानी, तेलंगाना का चोप्‍पाड़ी (एम) एवं गोवा का बिचौलिम पुलिस थाने को प्रथम दस में स्थान मिला है.

साइबर इंस्पेक्टर सोनेकर को मिला राष्ट्रीय अवार्ड
मध्य प्रदेश पुलिस के साइबर इंस्पेक्टर अभिषेक सोनेकर को राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड मिला है. असाधारण विवेचना के जरिये साइबर अपराध प्रकरण हल करने के लिए डीएससीआई (डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया) ने उन्हें यह अवार्ड दिया है. डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया एवार्ड -2019 की "इंडिया साइबर कॉप " श्रेणी के अवार्ड से सोनेकर को सम्मानित किया गया है. जबकि साइबर कॉप ऑफ इंडिया अवार्ड श्रेणी में सोनेकर रनरअप रहे हैं.

 नई दिल्ली (गुरुग्राम) में आयोजित हुए गरिमामयी कार्यक्रम में उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया. पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग राजीव टण्डन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मध्य प्रदेश पुलिस का गौरव बढ़ाने के लिए साइबर इंस्पेक्टर सोनेकर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *