अखिलेश की फिल्म प्लास्टिक का चयन फिल्म फ्रेम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पुणे में हुआ
बिलासपुर,सामाजिक जागरूकता के लिए अखिलेश के द्वारा बनाई गई फिल्म प्लास्टिक का चयन फिल्म फ्रेम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पुणे में हुआ इससे पहले अखिलेश की फिल्म प्लास्टिक ने बिलासपुर नगर निगम के द्वारा कराए गए शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में भी विजेता रही थी जब हमने इस संदर्भ में अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया की एक अभिनेता के तौर पर उनकी सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि लोगों को जागरूक किया जाए इसलिए उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णत बंद करने के लिए इस फिल्म का निर्माण किया और इस फिल्म में बाल कलाकार काश्वी पांडे आदित्य पांडे व आरव पांडे ने भी अपने अभिनय का जादू दिखाया है अखिलेश ने अपने फिल्म को पुणे फिल्म फेस्टिवल में चयनित करने के लिए फेस्टिवल के डायरेक्टर व जूरी मेंबर को धन्यवाद किया और बताया कि ऐसी जागरूकता वाली फिल्म को अगर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जगह मिलेगी तो आने वाले समय में बहुत से निर्माता सामाजिक जागरूकता को लेकर फिल्में बनाएंगे और इससे समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया जा सकेगा इस फिल्म के निर्माता निर्देशक अखिलेश पांडे हैं और डीओपी व एडिटिंग हिमांशु वर्मा ने की है