शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने जनपंचायत लगाकर कांग्रेस सरकार की नाकामी गिनाई
भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बुधनी में जनपंचायत लगाकर कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने अवैध रेत खनन नहीं रोक पाने, किसानों का कर्ज माफ नहीं होने, अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर से मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए सरकार को घेरा। सांसद रमाकांत भार्गव भी इस मौके पर मौजूद रहे।
शिवराज ने मुख्यमंत्री आवास योजना की राशि हितग्राहियों को देने, बढ़े बिजली बिल माफ किए जाने, छात्राओं और युवाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिए जाने की भी मांग की।
दमोह के लिधौरा की घटना पर ट्वीट:3 शिवराज ने आज दमोह जिले के लिधौरा में छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या करने वाली लड़की के मामले में परिजनों को जल्द इंसाफ दिलाने के लिए ट्वीट करते हुए कहा कि दरिंदों को सजा दिलाने के लिए तेजी से काम करना होगा। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उस वक्तव्य का भी समर्थन किया जिसमें पाक्सो एक्ट के तहत दोषी दुष्कर्मी को दया याचिका दाखिल करने का अधिकार न मिलने की बात कही गई है।