नाथ सरकार का एक और बड़ा एलान देगी प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स को कैशलैस इलाज
भोपाल
प्रदेश के साढे सात लाख कर्मचारियों और पांच लाख पेंशनर्स को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। प्रत्येक कर्मचारी के परिवार को सामान्य इलाज के लिए पांच लाख और गंभीर बीमारियों के लिए दस लाख तक का कैशलैस इलाज मिलेगा। इसके लिए कर्मचारियों और पेंशनर्स को अपना मासिक अंशदान देना होगा जो 250 से 1,000 रुपए तक रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग ने इसका मसौदा तैयार किया है। देश में मप्र पहला राज्य होगा जहां कर्मचारियों और पेंशनर्स को इलाज के लिए 10 लाख रूपये तक की मदद मिलेगी। पंजाब में कर्मचारियों और पेंशनर्स के अंशदान के आधार पर अधिकतम 3 लाख की सीमा है वहीं तमिलनाडू में पेंशनर से अंशदान के आधार पर स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकतम 4 लाख, गंभीर बीमारियों के लिए साढेÞ सात लाख की सीमा निर्धारित है।