November 23, 2024

विश्व बैंक के सहयोग से संचालित योजनाओं को समय-सीमा में पूरा करें

0

भोपाल

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि विश्व बैंक के सहयोग से संचालित योजनाओं को समय-सीमा में पूरा करें। सिंह ने आज विश्व बैंक की सीनियर म्यूनिसिपल इंजीनियर और को-टास्क टीम लीडर एमपीयूडीपी श्रीमती पूनम अहलूवालिया से प्रदेश के 7 शहरों में संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा की। विश्व बैंक की सहायता से भेड़ाघाट, नसरूल्लागंज, महेश्वर, धरमपुरी, शाजापुर, छिंदवाड़ा और शहडोल में मल-जल निस्तारण योजना और बुरहानपुर, मुरैना, खरगोन, सेवढ़ा और श्योपुर कला में जल प्रदाय योजना प्रस्तावित है।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि योजनाओं में जमीन संबंधी विवाद तुरंत हल करें। अगले चरण में ऐसे कार्यों के लिये पैकेज में टेन्डर होना चाहिए। सिंह ने कहा कि विश्व बैंक द्वारा भी डीपीआर के संबंध में स्पष्ट गाइड लाइन जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीवेज और पानी के प्रोजेक्ट के साथ ही सड़कों के प्रोजेक्ट पर भी विश्व बैंक की टीम विचार करे। श्रीमती अहलूवालिया ने इन शहरों में सूचना, शिक्षा और संचार अभियान चलाने के संबंध में भी चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *