ग्रामीणों की समस्याओं का होगा तत्काल निराकरण: मंत्री प्रियव्रत सिंह
भोपाल
ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिले के ग्राम गागोरनी में आयोजित 'आपकी सरकार – आपके द्वार' जिला-स्तरीय शिविर में कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा। उन्होंने शिविर में प्राप्त 415 आवेदनों में से 387 का मौके पर ही निराकरण करवाये। सिंह ने शिविर में 74 हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत करने की कार्यवाही भी पूरी कराई।
ऊर्जा मंत्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार बातों में नहीं, काम में भरोसा करती है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर खराब ट्रान्सफार्मर बदलने और यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। शौचालय एवं तालाब निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने जाँच कराने के निर्देश दिये। सिंह ने 4 लाख 83 हजार रूपये लागत की स्कूल भवन की बाउंड्रीवॉल का भूमि-पूजन भी किया।