रेप के आरोपियों को 6 माह में सजा के कानून की मांग के साथ स्वाति मालिवाल का अनशन जारी
नई दिल्ली
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने राज घाट पर अपनी भूख हड़ताल जारी रखी हुई है। बलात्कार के मामलों में दोषियों को 6 महीने के भीतर मौत की सज़ा देने की मांग के साथ ने आमरण अनशन पर हैं। पहले उन्हें जंतर मंतर पर अनशन नहीं करने दिया गया।
हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने को 26 साल की पशु चिकित्सक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला ने पूरे देश में बवाल मचा दिया है। ऐसे में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट कर मंगलवार को अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि वे आरोपियों को सजा दिलाने के लिए आमरण अनशन करेंगी।
स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था- 'बहुत हो गया! नन्ही 6 साल की बेटी और हैदराबाद रेप पीड़िता की चीख़ें मुझे 2 मिनट बैठने नही दे रही। रेपिस्ट को हर हाल में 6 महीने में फांसी हो -इस क़ानून को लागू करवाने के लिए मैं कल से जंतर मंतर पे आमरण अनशन पे बैठ रही हूं। तब तक अनशन करूंगी जब तक महिलाओ को सुरक्षा की गैरंटी न मिलती!'