गैंगरेप की घटना दुखद,आरोपी बख्शे नहीं जायेंगे – भूपेश
रायपुर
गैंगरेप की घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया कि घटना कहीं की भी हो निंदनीय तो है। छत्तीसगढ़ में हुई घटना के आरोपियों को जल्द ही पुलिस ढूंढ निकालेगी। किसी हाल में वे बख्शे नही जायेंगे। कानून अपना काम करेगी। पुलिस पड़ताल कर रही है। कुछ अन्य मुद्दों पर भी बघेल ने मीडिया से बातचीत की।
उन्होने कहा कि निकाय चुनाव के लिए पार्टी नेताओं की रायशुमारी के बाद नाम तय किये जायेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरबा जाने से पहले सिविल लाइन स्थित हेलीपैड में बातचीत करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के नाम पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी कर जल्द ही सूची जारी की जाएगी। नान घोटाले से लेकर अंतागढ़ टेपकांड पर उन्होने आरोपित लोगों पर तल्खी दिखाते हुए कहा कि नियमानुसार सबकी जांच चल रही है और होगी भी लेकिन जिन लोगों ने 15 साल में क्या कुछ किया है परदा जरूर उठेगा। उन्होंने कहा कि नान घोटाला की जाँच मत हो इसलिए देश के नामी वकीलों को चार्टर्ड प्लेन से लाया गया था। इसके लिए पैसा कहाँ से आया। जवाब उनको देना चाहिए। दूसरा पीआईएल इसलिए लगाया गया था कि इस मामले की जाँच नहीं होना चाहिए। नान घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को बताना चाहिए कि डायरी में सीएम सर,मैडम का उल्लेखित नाम किनका है।