November 22, 2024

एसईसीएल सोहागपुर का वित्त विभाग हुआ पंगु, एरिया को होगा भारी नुकशान

0

जोगी एक्सप्रेस 

जमिलुर्रह्मान 

शहडोल म,प्र .धनपुरी .। भारत सरकार की अग्रणी कम्पनी कोल इण्डिया शाखा एसईसीएल जो कुछ वर्ष पूर्व तक अपने कार्य में दक्ष कोयला उत्पादन एवं कुशल प्रशासक के रूप में देखी जाती थी वहीं इन दिनों एसईसीएल का कोयला उत्पादन व विकास के सभी काम वित्त  विभाग की मनमानी का जीता-जागता प्रमाण हो चुका है। एसईसीएल में बीसीएल या अन्य कम्पनी से आये अधिकारियों ने तो खुले आम कुण्ठी मारकर भ्रष्टाचार करने के लिये सुबह से शाम तक कलमे खोलकर बैठे हुये हैं वहीं सोहागपुर एरिया में वित्त  विभाग के ऊपर किसी की कोई सुनी ही नहीं जाती। एरिया महाप्रबंधक से समय-समय पर कई बार इस बात की जानकारी दी गई पर कारगर कार्यवाही न होने से आज भी वित्त  विभाग में महीनों फाईल दबी रहना समय पर बिलों का पास न करना, भुगतान न होना, विकास के कार्य अवरूद्ध होना, आये दिन वित्त  विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मनमाने ढंग  से लोगों में तनाव बढ़ता जा रहा है। वित्त विभाग की मची खुली लूट के कारण अब तो किसी भी तरह के टेण्डर भी कॉन्ट्रेक्टर द्वारा नहीं सम्मिलित किये जा रहे हैं क्योंकि वित्त  विभाग के ऊपर किसी की कोई पकड़ व अंकुश लगाने का साहस नहीं है इस सम्बन्ध में कम्पनी के सीएमडी एवं सीबीओ के साथ प्रधानमंत्री एवं कोयला मंत्री तक विधिवत् जानकारी एकत्रित कर लिखित दी गई है जिससे इस तरह की गडबड़ी करने वाले वित्त  विभाग के ऊपर अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *