अवैध धान के परिवहन एवं भण्डारण पर कार्यवाही जारी
बलरामपुर 01 दिसम्बर 2019 से शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होनी है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सभी निगरानी दलों, राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा खरीदी की प्रक्रिया से संबंधित सभी तैयारियां तय समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
अवैध धान के परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही में विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम बसंतपुर में दयाशंकर गुप्ता के घर से 100 बोरी धान तथा दयाशंकर गुप्ता के द्वारा ही सुमेर सिंह के घर में उत्तरप्रदेश से लाकर रखे गये 180 बोरी धान जब्त किया गया है। वाड्रफनगर के ही ग्राम जमई में नन्दू कुशवाहा के घर से 54 बोरी धान जब्त किया गया। इसी प्रकार प्राप्त सूचना के आधार पर राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए झींगो में गौतम गुप्ता के दुकान से 80 बोरी धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत् कार्यवाही की।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता के लिए जिला कार्यालय के कंट्रोल रूम के “टोल-फ्री नम्बर 1800-233-2663” पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायतकर्ता की जानकरी पूर्ण रूप गोपनीय रखी जाएगी।