नक्सलियों ने फिर मचाया तांडव, हाईवा जेसीबी मशीन को किया आग के हवाले
किरंदुल थाना से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर सूर्यदो रत्ना कंपनी हेवी सेक्शन पेट्रोल पंप एस्सार कंपनी के समीप नक्सलियों ने तांडव मचाते हुए करीब आठ हाईवा दो जेसीबी मशीन किया आग के हवाले दिनदहाड़े करीब दोपहर 1:00 बजे किरंदुल शहर में सनसनी फैला दी लोगों में है दहशत व्याप्त गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश की रत्ना कंपनी एनएमडीसी के एस पी थ्री प्लांट बनाने के लिए लगातार दिन-रात काम कर रही है बताया जा रहा है आंध्र प्रदेश की रत्ना कंपनी कर रही है नगरीय निकाय चुनाव करीब है और हमेशा चुनाव के करीब ही नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं ज्ञात हो कि इससे पहले भी
नक्सलियों ने हाईवा एक जेसीबी मशीन आग के हवाले कर दिया था यह लगभग 3 महीने पहले की बात है जिसमें हाईवा टिप्पर एक जेसीबी मशीन जला दिया था किया था खुफिया तंत्र कमजोर बताने वाली बात यहां पर यह है हमेशा एस्सार कंपनी के समीप इस तरह की घटनाएं होती है फिर भी इसकी कोई जानकारी पुलिस को नहीं हो पाती आखिर इसकी वजह क्या है कि नक्सली दिनदहाड़े आते हैं और गाड़ियां आग लगाकर चले जाते हैं और पुलिस को कानों कान तक हवा नहीं होती