November 25, 2024

शिविर के अंतिम दिन उमड़ा दिव्यांग जनों का सैलाब

0

दंतेवाड़ा 24 नवंबर 2019। 22 एवं 23 नवंबर 2019 को जिला प्रशासन दन्तेवाड़ा एवं कृत्रिम अंग निर्माण निगम, जबलपुर (म. प्र.) के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय दिव्यांगजन कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण मापन शिविर का भव्य आयोजन मंगल भवन, मंदिर परिसर दन्तेवाड़ा में किया गया द्य शिविर के प्रथम दिवस को 56 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन एवं दूसरे दिवस को 163 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, इस तरह कुल 219 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदाय किए जाने हेतु चिन्हांकित कर पात्र पाया गया है द्य सभी चिन्हांकित एवं पात्र दिव्यांगजनों को दिव्यांगता के आधार पर बैटरी चलित ट्राईसाइकिल, सामान्य ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, श्वेत छड़ी, स्मार्टफोन आदि प्रदान किया जावेगा द्य दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग का वितरण पृथक से शिविर आयोजित कर की जाएगी द्य आज के शिविर में श्री संतोष टोप्पो,

उप संचालक समाज कल्याण विभाग, कु. संजीवनी पाइटल, फील्ड ऑफिसर, एलिम्को जबलपुर, श्री राजेश कर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री एस. एल. सोरी, समन्वयक, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, श्री राजेंद्र पांडे, सहायक परियोजना अधिकारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, श्री तेजराम जूर्री, खंड स्रोत समन्वय दंतेवाड़ा, श्रीमती अनुमेहा तिवारी, बीआरपी दंतेवाड़ा, श्रीमती पूनम जयसिंघानी, बीआरपी गीदम, श्री विजय रजक, बीआरपी कुआकोंडा, श्री नारायण लाल साहू, बीआरपी कटेकल्याण, श्री आनंद तिवारी प्राचार्य, सक्षम 1 एवं 2, श्री केवल देशमुख, प्रशिक्षित प्रशिक्षक सक्षम, वरिष्ठ लिपिक श्री लुकेश कुमार वर्मा एवं मो.जावेद खान, श्रीमति एमेश्वरी धुर्वे आदि उपस्थित थे द्य सभी के सहयोग से दो दिवसीय कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण मापन शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया द्य इसके लिए जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग दंतेवाड़ा एवं एलिम्को जबलपुर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *