November 25, 2024

महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम से ‘सदमे’ में आए प्रफेसर बीमार पड़े, मांगी छुट्टी

0

 
चंद्रपुर (महाराष्ट्र)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर से करीब 43 किलोमीटर दूर गढचंदूर स्थित महाविद्यालय में अंग्रेजी के प्रफेसर जहीर सैयद ने दावा किया है कि राज्य में हुए राजनीतिक घटनाक्रम से वह 'सदमे' में हैं और बीमार पड़ गए हैं। जहीर ने कहा कि उन्होंने महाविद्यालय में छुट्टी की अर्जी दी थी लेकिन महाविद्यालय ने उसे नामंजूर कर दिया। उनके द्वारा छुट्टी के लिए किया गया आवेदन और उसके लिए बताई गई वजह वायरल हो रही है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को भाजपा के देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार ने क्रमश: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सभी को चौंका दिया था। शुक्रवार रात तक शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी महराष्ट्र में सरकार बनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन शनिवार को जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया।
 
बीजेपी ने सुबह में सरकार बनाया और सवा 8 बजे देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर सीएम पद की सपथ ले ली, जबकि एनसीपी के नेता अजित पवार ने डेप्युटी सीएम पद की शपथ ली। इसके बाद दिनभर तमाम बातें होती रहीं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed