November 25, 2024

गौरेला नगर पंचायत अधिकारी ने पार्षद एव कर्मियों संग देखी टॉयलेट

0

जोगी एक्सप्रेस 

सोहैल आलम 

गौरेला स्वच्छता के जरिए बीमारियों से बचाव तो होता ही है, इसकी रोजमर्रा की जिंदगी में भी काफी अहमियत है। यह संदेश देने के लिए नगर पंचायत गौरेला के सीएमओ ने अनूठी पहल की है। नगर को गंदगी से मुक्त कराने और स्वच्छ भारत मिशन मे रैंकिंग सुधारने के लिए प्रशासन ने एक दिलचस्प कोशिश की है। रविवार को समस्त पार्षदों एवम कर्मचारियों के साथ ,अक्षय कुमार की फिल्म टॉइलट रू एक प्रेम कथा देखने के लिए आमंत्रित किया गया। नगर के सिनेमा हॉल ,अधिकारियों को स्वच्छता पर आधारित इस फिल्म को दिखाया गया। इस छोटी सी कोशिश के जरिए सभी को स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूक किया गया। शहर के अन्नपूर्णा टॉकीज में सभी के साथ-साथ स्वच्छता से जुड़ी टीम ने यह मूवी देखी। स्वच्छता के क्षेत्र में पहली पंक्ति में लाने की हर मुमकिन कोशिश की जाएगी। सीएमओ का कहना है कि इसके लिए ठोस कदम उठाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, श्यह मूवी लोगों को स्वच्छता के बारे में प्रेरित करने का काम करेगी। इससे लोगों में साफ-सफाई को लेकर जागरूकता आएगी और वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड में जाकर अन्य लोगों को भी स्वच्छता का संदेश देने का काम करेंगें। सीएमओ एम एस टेकाम ने कहा, श्टॉइलटरू एक प्रेमकथा जैसी स्वच्छता का संदेश देने वाली फिल्म को देखकर लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से चल रहे प्रयासों में भागीदार बनते हुए लक्ष्य के मुताबिक 2018 तक जिले को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
2018 तक जिले को ओडीएफ बनाने का संकल्प लिया गया
उन्होने यह भी कहा कि मूवी देखने हेतु विशेष रूप से महिला पार्षदों को आमंत्रित किया गया, क्योंकि महिलाओं की भूमिका स्वच्छता में बहुत ही महत्वपूर्ण है। महिलाओं की भागीदारी हो जाने से स्वच्छता अभियान को निश्चित ही रफ्तार मिलेगी और नगर को जल्द से जल्द से ओडीएफ कराया जा सकेगा। उन्होंने मूवी देखने के लिए आए पार्षदों, एल्डरमैन और नगर पंचायत कर्मियों से बाकी लोगों से गांव में स्वच्छता का संदेश लेकर जाने और लोगों को जागरूक करने की अपील की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *