Chhattisgarh गौरेला के ग्रामीण से फिर हुई 48 हजार की उठाई गिरी Jogi Express September 18, 2017 0 जोगी एक्सप्रेस सोहैल आलम गौरेला – शहर के भीतर पिछले दिनों में उठाईगिरी की घटनाओं के बाद को गौरेला में एक ग्रामीण उठाईगिरी का शिकार हो गया। ग्रामीण की बाइक की डिक्की में रखे 48 हजार रुपए को उठाईगीरों ने पार कर दिया।गौरेला थाना अंतर्गत ग्राम पडवानीय निवासी चुन्नी लाल गुर्जर पिता शिव नाथ गुर्जर 48 सुबह 11रू 30 में मुख्य मार्ग स्थित इलाहाबाद बैंक गया जहाँ से चुन्नीलाल ने 48 हजार रुपए का आहरण कर 12 रू20 में बैंक से निकल कर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गया जहाँ से कुछ रुपये ओर आहरण करने गया उसने इलाहाबाद बैंक से आहरण की हुई राशि को मोटरसाइकिल की डिक्की में रख कर ग्रामीण बैंक के अंदर गया , जब बैंक से बाहर आकर देखा तो मोटरसाइकिल की डिक्की खुली हुई थी जब अंदर देखा तो नोट की गद्दी गायब थी , ग्रामीण परेशान ओर हतास होकर वही बैठ गया ग्रामीण चुन्नी को समझ मे नही आ रहा था कि पैसे कहा गए तब ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने बगल की विजय किराना स्टोर में लगे सी सी टीवी कैमरे के बारे में जानकारी दी कि वहा देख लो तो कुछ पता चल जायेगा , जब ग्रामीण ने किराना व्यवसाई से घटना के बारे में बता कर निवेदन कीया तो व्यवसाई विजय बाली ने कैमरा की फुटेज दिखाई जिससे गाड़ी में आये दो युवको जो पहले से ही रैकी कर रहे थे उनमें से एक युवक गाड़ी से उतर कर डिक्की से रुपए निकाल कर तुरंत मोटरसाइकिल से भाग गए पीडि़त चुन्नी ने गौरेला थाने में सूचना दी जिसपर एएसपी, एसडीओपी समेत थाना प्रभारी भी मौके में पहुंच कर घटना की जानकारी ली एवम फुटेज भी देखे , जिसके आधार पर युवको की पहचान कर कार्यवाही की जाएगी ,पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी ,पुलिस ने धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। इनका कहना है ….. आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है। साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है । जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा विलियम टोप्पो (थाना प्रभारी)गौरेला- Continue Reading Previous प्रतापपुर में चिलचिलाती धूप में बच्चो को दिला रहे थे स्वच्छता की शपथ :वही धूप से बचने अधिकारी पंडालो से देते रहे भाषण:गर्मी से बच्चो का हुआ बुरा हालNext गौरेला नगर पंचायत अधिकारी ने पार्षद एव कर्मियों संग देखी टॉयलेट More Stories Chhattisgarh मेहनत एवं ईमानदारी से आगे बढ़ रहा साहू समाज : उपमुख्यमंत्री अरूण साव Jogi Express April 29, 2025 0 Chhattisgarh स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने विभागीय कामकाज की गहन समीक्षा की Jogi Express April 29, 2025 0 Chhattisgarh छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी में रच रहा नए प्रतिमान : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय Jogi Express April 29, 2025 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.