रायपुर प्रदेश के कोरिया जिला कलेक्ट्रोरेट की सभाकक्ष में आज परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईया लाल राजवाड़े एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सलाहकार मण्डल की अध्यक्ष चम्पादेवी पावले द्वारा केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना, विशेष पिछड़ी जनजाति अभिकरण मद से स्वीकृत विकास और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। श्री राजवाड़े ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले के समस्त बैगा जनजाति के परिवारों का निःशुल्क बीमा कराने के निर्देश दिये। बैठक में श्री राजवाड़े ने बैेगा जनजाति के सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होनें बैगा जनजाति केे स्वास्थ्य परीक्षण के लिये स्वास्थ्य शिविर लगाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने के भी निर्देश दिये। उन्होनें बालिकाओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए ग्राम बहरासी, कोटाडोल बचरापोड़ी, कछौड़, एकलव्य आवासीय विद्यालय पोडीडीह, बंजी, मेड्रा, बडवाही, चिल्का, सारा में संचालित छात्रावास आश्रमों में बहुउदेश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियुक्त करने के निर्देश दिये ।बैठक में श्री राजवाड़े ने बैगा जनजाति के बालिकाओं के लिए स्वीकृत नर्सिग प्रशिक्षण शीध्र शुरू करने के निर्देश दिये। बैठक में परियोजना सलाहकार मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती पावले ने विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम नोडिया में बैगा जनजाति के लिए निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य शीध्र पूरा कराने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने परियोजना सलाहकार मण्डल द्वारा स्वीकृत, निर्मित और निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत भरतपुर की अध्यक्ष सूखवंती बाई, जनपद पंचायत खडगवां की अध्यक्ष हृदय सिंह, पुलिस अधीक्षक, बैकुण्ठपुर के वनमण्डलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।