November 24, 2024

शमी ने बताया, कैसे बांग्लादेश को निपटाया

0

इंदौर 
इंदौर के होलकर मैदान पर टॉस जीतकर बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम का प्रयास इस विकेट का पहले इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का था लेकिन भारतीय बोलर्स की योजना कुछ और ही थी। पारी के छठे ही ओवर में उमेश यादव ने बांग्लादेश को पहला झटका दिया। इसके बाद बोलर्स ने मिलकर पूरी बांग्लादेशी टीम को 58.3 ओवरों में 150 रनों पर समेट दिया। भारत की ओर से उमेश, इशांत और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लेकर बांग्लादेश के मध्यक्रम को सबसे ज्यादा झटके दिए। 

शमी ने जमकर बल्लेबाजी कर रहे मुशफिकुर रहीम (43) को बोल्ड किया और मोहम्मद मिथुन को LBW किया। इसके अलावा मेहदी हसन खाता खोले बिना ही शमी का शिकार हो गए। दिन का खेल समाप्त होने के बाद शमी ने अपनी योजनाओं के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने किस तरह हालात के अनुसार बोलिंग की। शमी ने कहा कि मैं परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करना चाहता था। इस भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि मैंने अपनी योजनाओं के अनुसार ही गेंदबाजी की। शमी ने कहा कि बीते दो साल से मैं क्रीज के छोर से भी गेंद फेंक रहा था। भारत के लिए बीते दो साल से शानदार गेंदबाजी कर रहे इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मैं बल्लेबाज को देखकर ही अपनी योजनाएं बनाता हूं। उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी टीम और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करके काफी खुशी होती है।' दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत ने एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 37 और चेतेश्वर पुजारा 43 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत को रोहित शर्मा के रूप में एकमात्र झटका लगा। रोहित 6 रन बनाकर अबू जायद के शिकार बने। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *