November 22, 2024

छत्तीसगढ़ में विकास को डॉ. रमन सिंह ने दी नयी परिभाषा:  स्मृति ईरानी

0
छत्तीसगढ़ में विकास को डॉ. रमन सिंह ने दी नयी परिभाषा:  स्मृति ईरानी

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर ,प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का 67वॉ जन्मदिन और विश्वकर्मा पूजन का दिन आज रायपुर जिले के आरंग क्षेत्र के लिए सौगातों से भरा रहा। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की अध्यक्षता में ग्राम मंदिर हसौद(विकासखंड -आरंग) में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित समारोह  में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने लगभग 168 करोड़ रूपए के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। समारोह में मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के तहत असंगठित क्षेत्र की पांच सौ महिला श्रमिकों को निःशुल्क सायकलें वितरित की गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्टैण्ड इण्डिया, सुकन्या समृद्धि योजना, शाकम्भरी योजना, सौर सुजला योजना, राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजना, एलईडी बल्व वितरण आदि योजनाओं के तहत हितग्राहियों को अनुदान राशि के चेक और सामग्री का वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। प्रधानमत्री  नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के साथ विश्वकर्मा पूजन के पवित्र दिन को आरंग क्षेत्र की जनता कभी नही भूलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमत्री  देश को नई ऊर्जा देने वाले और विकास की नई कहानी लिखने वाले प्रधानमंत्री हैं। श्री मोदी देश ही नही दुनिया को नई दिशा देने का सामर्थ्य रखते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सूखा पीड़ित किसानों और जनता के दर्द को प्रधानमंत्री ने समझा और पिछले साल खरीदे गए धान के लिए प्रति क्विंटल 300 रूपए बोनस देने की स्वीकृति दी है। छत्तीसगढ़ के लगभग 13 लाख 50 हजार किसानों को 2100 करोड़ रूपए का बोनस दिवाली के पहले दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन किसानों को राजस्व पुस्तिका परिपत्र 6-4 के तहत और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी सहायता राशि मुहैया करायी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान आज जन आंदोलन बन गया है। मोदी जी ने देश को 2 अक्टूबर 2019 तक खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा है, प्रदेश़वासियों ने यह संकल्प किया है कि उससे एक साले पहले ही 2 अक्टूबर 2018 तक छत्तीसगढ़ को पूर्णतः खुले में शौच मुक्त बना लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज जनता के सामने विकास कार्यो के साथ-साथ यह विश्वास दिलाने आया हॅू भविष्य में छत्तीसगढ़ के विकास की रफ्तार कई गुनी बढ़ेगी।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शायद देश के इतिहास में श्री नरेन्द्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व पहली बार मिला है जो गरीब के घर में पैदा होकर जनता की सेवा का भाव लिए राष्ट्र का नेतृत्व कर रहे है। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रथम उद्बोधन में ही कहा था कि वो प्रधानमंत्री नही बल्कि प्रधानसेवक हैं। श्रीमती ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का कहना है कि देश को सफलता की ऊचाई तक पहुंचाना है तो अपनी धरती को स्वच्छ रखना जरूरी है। आज महिलाओं का स्वच्छता के प्रति समर्पण इस बात का संकेत है कि जल्द ही पूरा देश खुले में शौच मुुक्त होगा।
श्रीमती ईरानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच लगातार सम्पर्क और संवाद बना रहता है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह स्वयं विकास कार्यो को लेकर जनता के बीच बार-बार जाते है। आज भी नवनिर्माण का संकल्प लेकर वे आपके सामने उपस्थित हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में विकास को एक नई परिभाषा दी है। उन्होंने नए स्वर और नए शब्दों से परिभाषित किया है। छत्तीसगढ़ में प्रगतिशील लोकतंत्र हैै। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने केन्द्र सरकार की जनधन योजना, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए जिला खनिज न्यास निधि से कराए जा रहे कार्यो की सराहना भी की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद  रमेश बैस और छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य में विगत 14 साल में हुए विकास कार्यो को विस्तार से बताया। क्षेत्रीय विधायक  नवीन मारकण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का स्नेह आरंग क्षेत्र की जनता को लगातार मिलता रहता है। उन्होंने आज स्थानीय जनता को मिली सौगातों के लिए मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। कलेक्टर  ओ.पी.चौधरी ने स्वागत उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ.भूषणलाल जांगड़े, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष एवं विधायक  देवजी भाई पटेल, छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के अध्यक्ष  श्याम बैस, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष  शारदा देवी वर्मा, जनपद अध्यक्ष  पुष्पा पिन्टू कुर्रे, सरपंच धनमत गायकवाड़ सहित बड़ी संख्या में पंचायत पदाधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *