प्रदूषण का स्तर इमरजेंसी तक पहुंचने की आशंका, दिल्ली में सांस लेना हुआ दूभर
नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सांसों पर फिर जहरीला संकट मंडराने लगा है. प्रदूषण का स्तर आज इमरजेंसी की कैटेगरी तक पहुंचने की आशंका है. सुबह-सुबह ही लोधी रोड पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 दर्ज किया गया, वहीं नोएडा में 472 और फरीदाबाद में 441, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. विशेषज्ञों की माने तो शुक्रवार तक राहत मिलने के आसार भी नहीं हैं. इसी बीच तीन दिन के बाद दिल्ली में आज फिर से ऑड-ईवन नियम लागू रहेगा, जिसके तहत आज सिर्फ ऑड नंबर की गाड़ियां सड़कों पर उतर सकेंगी.