September 27, 2025

एक्शन में प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू, कांग्रेस संगठन में किए बड़े बदलाव

0
18-1.jpeg

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राज्य को पूर्वी और पश्चिमी जोन में बांटकर उपाध्यक्ष स्तर के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा दोनों जोन को भी तीन-तीन जोन में बांटकर उसकी जिम्मेदारी महासचिव स्तर के पदाधिकारियों को सौंपी है.

जानकारी के मुताबिक पूर्वी जोन को अवध, पूर्वांचल और बुंदेलखंड में बांटा गया है. जबकि पश्चिमी जोन को आगरा, मेरठ, बरेली और देवीपाटन जोन में बांटा गया है. हर जोन में शामिल जिलों के लिए भी सचिव स्तर के पदाधिकारी को जिलेवार प्रभारी बनाया गया है.

इनको मिली पूर्वी जोन की कमान

पूर्वी जोन की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी को सौंपी गई है. अवध जोन में संगठन का काम देखने का जिम्मा महासचिव राकेश सचान को दिया गया है. राकेश सचान अपने जोन में आने वाले लखनऊ, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, उन्नाव, भदोही, बाराबंकी, अयोध्या, प्रयागराज, हरदोई, अमेठी और रायबरेली में संगठन का काम देखेंगे.

पूर्वांचल जोन संभालेंगे विश्व विजय सिंह

पूर्वांचल जोन में शामिल बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, वाराणसी, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, बलिया, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया व कुशीनगर का काम महासचिव विश्व विजय सिंह को सौंपा गया है.

बुंदेलखंड जोन की जिम्मेदारी ध्रव राम जोशी को

बुंदेलखंड जोन की जिम्मेदारी महासचिव ध्रव राम जोशी संभालेंगे. इस जोन में ललितपुर, जालौन, झांसी, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर व बांदा को रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed