भारत और बांग्लादेश की टीमें इंदौर पहुंचीं , 14 नवंबर से टेस्ट मैच
इंदौर.
भारत और बांग्लादेश के बीच 14 नवंबर से होने वाले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें सोमवार दोपहर इंदौर पहुंचीं। कड़ी सुरक्षा के बीच बांग्लादेश की टीम एयरपोर्ट से सीधे बस में सवार होकर होटल मैरियट आैर भारतीय टीम होटल रेडिसन पहुंचीं। टीम इंडिया के आने को लेकर उत्साहित फैंस अपने चहेते क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए एयरपाेर्ट और होटल के बाहर घंटों पहले पहुंच गए थे। दोनों टीमों की सुरक्षा में लगी गाड़ियों को पुलिस ने पहले चेक किया और फिर सभी को रवाना किया।
डेली टिकट की बिक्री 12 नवंबर से
मैच के सीजन टिकट अब 13 नवंबर तक ऑनलाइन बिकेंगे। विद्यार्थी छूट के ईस्ट आैर वेस्ट लोअर स्टैंड के टिकट 11 नवंबर से सुबह 9 बजे से बिकेंगे। डेली टिकट की बिक्री 12 नवंबर को नेहरू स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। दर्शक 14 आैर 15 नवंबर दोनों दिनों के टिकट खरीद सकते हैं। ईस्ट, वेस्ट अपर स्टैंड के टिकट 150 रुपए, साउथ पैवेलियन अपर स्टैंड के टिकट 400 आैर लोअर स्टैंड के टिकट 300 रुपए के होंगे। एक व्यक्ति केवल चार टिकट खरीद सकेगा।