अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिये अधिकारियों को अच्छी नियत के साथ काम करना चाहिए – आयुक्त शर्मा
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रह्मान
शहडोल। अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिये अधिकारियों को अच्छी नियत एवं मेहनत के साथ काम करना चाहिए। जिन अधिकारियों ने अच्छे परिणाम दिये हैं उनकी प्रशंसा की जायेगी तथा जिनके कार्य संतोष जनक नहीं है उन्हें दण्ड का भागी भी होना पड़ेगा। कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल बी.एम.शर्मा ने आज कलेक्टर सभागार शहडोल में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर शहडोल मुकेश शुक्ला, कलेक्टर अनूपपुर अजय शर्मा, कलेक्टर उमरिया माल सिंह, अपर कलेक्टर अनूपपुर डॉ.आर.पी.तिवारी, अपर कलेक्टर उमरिया, संयुक्त आयुक्त विकास जे.के.जैन, उपायुक्त राजस्व एम.पी.बरार सहित संभाग के समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
आयुक्त श्री शर्मा ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा किसानों को दी जाने वाली समस्त सुविधाएं सहजता के साथ सुलभ हों यह हम सबकी जबाबदारी है। आपने प्राकृतिक प्रकोप, राजस्व, भूअभिलेख नकल, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, वसूली, डायवर्सन आदि के प्रकरणों को आरसीएमएस में दर्ज कर समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गिरदावरी एवं सीमांकन का कार्य मोबाईल एप के माध्यम से किया जाये। संभाग के सभी कलेक्टर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ऐसे परिवार जिनके पास स्वयं की जमीन नहीं है उन्हें आवास बनाने हेतु आवासीय पट्टे वितरित करायें। उन्होने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रकरणों में वे संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करें, अनावश्यक स्टे आदि नहीं दें। श्री शर्मा ने कहा कि खसरा, बी-1 का वितरण अभियान चलाकर 02 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाये। उन्होने अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों के निरीक्षण मंे अच्छा कार्य करने हेतु कलेक्टर अनूपपुर, राजस्व प्रकरणों के निराकरण में सर्वाधिक उपलब्धि हेतु एसडीएम पुष्पराजगढ़ मिलिंद नागदेवे, एसडीएम मानपुर, तहसीलदार ब्यौहारी की सराहना की तथा जयसिंहनगर तहसीलदार की कमियों पर अप्रसन्नता व्यक्त की।