धनपुरी जनता जितनी पुलिस से जुड़ेगी उतनी क्षेत्र में शांति व्यवस्था और सूचना तंत्र मजबूत होगा :पुलिस अधीक्षक ने किया जनसंवाद
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रह्मान
धनपुरी। कोयलांचल क्षेत्र अमलाई थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 2 बजे जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन शहडोल पुलिस अधीक्षक प्रशांत सक्सेना की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनता और पुलिस की दूरी कैसे कम हो जिसे भय समाप्त हो, जनता जितनी पुलिस से जुड़ेगी उतनी क्षेत्र में शांति व्यवस्था और सूचना तंत्र मजबूत होगी। नगर रक्षा समिति और ग्राम रक्षा समिति के माध्यम से भी पुलिस का हमेशा सहयोग जनता के प्रति रहा, पुलिस व आम नागरिकों के बीच अच्छा तालमेल वह पुलिस जनता के बीच भय समाप्त हो ऐसे कार्यक्रम पूर्व में भी किया गया था जिसका लाभ जनता को मिला ऐसे कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे। वही बाहरी व्यक्ति जो यहां आकर कॉलरी क्वाटरो व अन्य जगहों पर बस जाते हैं ऐसे व्यक्तियों की वेरिफिकेशन होनी चाहिए और पुलिस व स्थानीय नागरिकों को नजर रखनी चाहिए इसकी सूचना पुलिस तक देनी चाहिए देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाता है जो किसी को भी नहीं बताया जाता ऐसे बाहरी व्यक्ति पर थाना प्रभारियों को जांच कर कारवाई का निर्देश दिया गया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष शशिकांत उपाध्याय ने इस कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि क्षेत्र में नशे का कारोबार दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, फैंसाडील, कोरेक्स सिरप सहित कई अन्य नशे की सामग्री क्षेत्र में गली-गली बिक रही है, युवा बच्चे इससे बर्बाद हो रहे हैं, इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुरेश चतुर्वेदी ने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र धनपुरी नंबर 3 में कुछ वर्ष पूर्व स्टेट बैंक के समीप पुलिस सहायता केंद्र संचालित था जिसे पुनः संचालित किया जाए जिससे अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाया जा सके। श्रमिक नेता विनय सिंह ने कहा कि पुलिस का भय अपराधियों पर कम होता जा रहा है जिसका असर अपराधियों के गतिविधियों से देख कर पता चलता है। लक्ष्मण गौतम ने कहा कि नवनिर्मित नेशनल हाईवे रूंगटा से ओपियम के बीच बेतहाशा गति से वाहनों के आवागवन रात्रि मे आए दिन पशुओं की मौत हो रही है, पुलिस प्रशासन व ओपीएम मिल प्रबंधन ध्यान दें जिससे बेजुबान पशुओं की मौत पर अंकुश लग सके। एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी अमलाई अरूण पांडे, थाना प्रभारी धनपुरी सतीश द्विवेदी, बुढार नायब तहसीलदार पांडे मंचासीन रहे। कार्यक्रम में उपस्थित जनों में ओपियम मिल से जनसंपर्क अधिकारी शुक्ला, सिक्योरिटी ऑफिसर रवि शर्मा, शोभाराम पटेल, आलोक राय, वसीम खान, सचिन दाहिया, पत्रकार जमीलुरहमान, राजू अग्रवाल, मोहम्मद शफीक, एसपी सिंह, बकहो सरपंच फूलमती व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।