December 5, 2025

बक्स्वाहा बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सौरभ पाटकर की हत्या

0
0-3.jpg

दमोह
बक्स्वाहा बीजेपी युवा मोर्चा मंडल (BJYM)अध्यक्ष सौरभ पाटकर (SAURABH PATKAR) की हत्या (MURDER) कर दी गयी है.जमीनी विवाद (LAND DISPUTE) में उनका पड़ौसियों से झगड़ा हुआ था. पड़ोसियों ने  उनकी हत्या कर दी.

बक्स्वाहा बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सौरभ पाटकर की मौत हो गयी है. उनका अपने पड़ोसियों से ज़मीन को लेकर झगड़ा चल रहा था. उसी विवाद के कारण पड़ोसियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा था. 3 लोगों ने उन पर धारदार हथियार से भी हमला किया था. पाटकर को गंभीर हालत में दमोह ज़िला अस्पताल लाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. उनकी मौत की ख़बर आते ही बक्स्वाहा में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *