September 21, 2025

इकबाल समारोह 9 नवम्बर को चित्रकला, बैतबाज़ी और शाम-ए-गज़ल

0
13-11.jpg

 भोपाल

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति विभाग द्वारा 9 नवम्बर, 2019 को रवीन्द्र भवन, भोपाल में 'इकबाल समारोह'' का आयोजन किया जा रहा है। इकबाल समारोह में सुबह 11 बजे चित्रकला प्रतियोगिता होगी। इसे तीन वर्गों में रखा गया है। वर्ग 'अ' कक्षा 5 से 8 तक, वर्ग 'ब' कक्षा 9 से 12 तक तथा वर्ग 'स' महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये है।

दोपहर 2.30 बजे बैतबाजी मुकाबला (शैर-ओ-शायरी की अंत्याक्षरी) होगी, जिसमें दो-दो विद्यार्थियों की टीम भाग ले सकेगी। शाम 6.30 बजे पुरस्कार वितरण और उसके बाद देश के प्रख्यात ग़ज़ल गायक गज़ल सम्राट उस्ताद अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन की जोड़ी गज़लें पेश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *