November 24, 2024

बीएसपी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, 2 गिरफ्तार

0

बालोद
भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में नौकरी लगाने के नाम पर दर्जनों लोगों से लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया है। आरोपियों में सेक्टर 6  भिलाई निवासी सोहनलाल जायसवाल और हुडको सेक्टर भिलाई निवासी सुनील दाहके ने डौंडीलोहारा सहित आसपास के जिले में भी लाखों की ठगी की थी। दोनों आरोपियों ने बीएसपी में नौकरी लगाने के नाम पर हर एक से 40-40 हजार रुपए लिए थे। दोनों आरोपी ने जून में डौंडीलोहारा पुराना बस स्टैंड स्थित एक होटल के पास प्रार्थी राजेश साहू को फोनकर बुलाया। फिर बातचीत के लिए संबलपुर रेस्टहाउस ले गया। वहां उनकी पत्नी को बीएसपी में नौकरी लगाने के एवज में 40 हजार रुपए लिए। 6  माह के भीतर नौकरी नहीं लगने पर एक नवंबर को थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले में भिलाई निवासी दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्रार्थी की शिकायत पर अपराध कायम किया गया। आरोपियों से कार भी जब्त की गई। इसके अलावा आरोपियों से 52 हजार रुपए नगद बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ब्लॉक मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भेंडी निवासी ओमप्रकाश साहू, दीपिका साहू, रोमन पटेल, देवेंद्र साहू, संदीप साहू, प्रदीप साहू के अलावा डौंडीलोहारा के दो दर्जन लोगों से 40-40 हजार रुपए लिए हैं। मामले में सिर्फ एक प्रार्थी की शिकायत आई है। शेष लोग भी अब सामने आएंगे। मुखबीर की सूचना पर दोनों आरोपियों को ग्राम संबलपुर रेस्ट हॉउस व नर्सरी के पास से दबोचा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *