November 24, 2024

केन्द्र कर रही छग के साथ नाइंसाफी – पुनिया

0

रायपुर
केन्द्र सरकार को आज रायपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने जमकर कोसा,उन्होने कहा कि सारे देश का धान खरीदेंगे पर छग का नहीं क्यों? रोजगार गारंटी का पैसा रोक रहे हैं। इन्ही सब विरोधकारी नीतियो को लेकर हम प्रदेश में जनता के बीच जायेंगे। कुछ भी करना पड़े लेकिन छग के किसानों का अहित नहीं होने देंगे। राज्य सरकार का बेहतर कामकाज दरअसल केन्द्र को रास नहीं आ रही है। केन्द्र की यह नाइंसाफी हरगिज नहीं सहेंगे।

पुनिया ने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में कहा कि रोजगार गारंटी का पैसा 300 करोड़ से ज्यादा है जो मजदूरों को सीधे भुगतान होना है, वह पैसा नहीं मिल रहा है. हमारी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. वहीं देश की अर्थव्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है, चाहे जीडीपी की ग्रोथ ही क्यों न हों?  एक सर्वे आया है, जिसमें 90 लाख नौकरियां कम हुई है.सरकार द्वारा 21000 करोड़ कर्ज लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एमएसपी पूरे देश में केंद्र सरकार सहायता देती है. लेकिन हम किसान को ज्यादा पैसा दे रहे हैं तो केंद्र सरकार धान नहीं खरीदेगी. पूरे देश में खरीदेगी लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं खरीदेगी. हमें तो किसान की चिंता है केंद्र सरकार को भले ही चिंता ना हो. उसका इंतजाम तो करना पड़ेगा तो वहीं इंतजाम किया है. छग सरकार बधाई के पात्र है कि उन्होंने तय समय पर धान खरीदी की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *